सड़क दुर्घटना में वृद्धा की मौत
भतीजे के इलाज के लिए बैंक से पैसे निकालने जा रही थी तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव स्थित पचमुहा पुल के समीप सीवान-महाराजगंज मुख्य पथ पर सोमवार को सीवान से महाराजगंज जा रहे पैसेंजर वाहन मुख्य सड़क पर ही अनियंत्रित हो कर पलट गया. इससे उसमें सवार शाहपुर गांव की 65 […]
भतीजे के इलाज के लिए बैंक से पैसे निकालने जा रही थी
तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव स्थित पचमुहा पुल के समीप सीवान-महाराजगंज मुख्य पथ पर सोमवार को सीवान से महाराजगंज जा रहे पैसेंजर वाहन मुख्य सड़क पर ही अनियंत्रित हो कर पलट गया. इससे उसमें सवार शाहपुर गांव की 65 वर्षीया सुगिया देवी की मौत वाहन से दब जाने के कारण घटनास्थल पर हो गयी. बता दें कि मृतका के भतीजा धर्मवीर कुमार पटना के किसी निजी चिकित्सालय में भरती हैं, जिसके इलाज के लिए शाहपुर गांव निवासी रामप्रवेश महतो की पत्नी सुगिया देवी दरौंदा पीएनबी से रुपये निकालने के लिए वाहन से दरौंदा जा रही थी,
तभी वाहन चालक के द्वारा लापरवाही व तेज गति के कारण अचानक ब्रेक लगाने से वाहन सोनबर्षा गांव के पास मुख्य सड़क पर पलट गयी. इससे वाहन में सवार सुगिया देवी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं वाहन में सवार तीन लोग आंशिक रूप से घायल हो गये. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक पन्नालाल यादव, नकुल प्रसाद थाना बल के साथ मौके पर पहुंच कर मृतका सुगिया देवी के शव को पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया की मृतका के पति शाहपुर गांव के रामप्रवेश महतो के लिखित आवेदन पर वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.