राजाराम साह बने प्रखंड प्रमुख
गांव की सरकार . पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण करने का सिलसिला जारी हुसैनगंज : प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख का चुनाव हुआ. राजा राम साह को 12 मत मिले. विपक्ष में खड़ीं गोपालपुर की बीडीसी उम्मीदवार शाहजहां खातून को 10 मत मिले. राजा राम साह को प्रखंड प्रमुख […]
गांव की सरकार . पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण करने का सिलसिला जारी
हुसैनगंज : प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख का चुनाव हुआ. राजा राम साह को 12 मत मिले. विपक्ष में खड़ीं गोपालपुर की बीडीसी उम्मीदवार शाहजहां खातून को 10 मत मिले. राजा राम साह को प्रखंड प्रमुख के पद के लिए विजयी घोषित किया गया. 16 पंचायतों में बीडीसी की संख्या 22 है.
राजा राम साह चांप पंचायत के निवासी हैं. चांप पंचायत महिला आरक्षित होने के कारण राजा राम बड़रम पंचायत से बीडीसी चुनाव जीते थे. सर्वप्रथम सभी बीडीसी सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया कराया. इस अवसर पर सदर एसडीओ भूपेंद्र नारायण यादव प्रमुख बने राजा राम को शपथ दिलायी. सभा कक्ष के बाहर से किसी अपरिचित व्यक्ति को एसडीओ भूपेंद्र नारायण यादव ने बुलवा कर एक डिब्बे में दोनो के नाम लिखीं परचियों को निकलवाया. इसमें बघौनी के अजय सिंह के नाम का पुरजा निकला.
उन्हें उपप्रमुख घोषित किया गया. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद , बीडीओ राकेश कुमार चौबे , सीओ राकेश रंजन ,थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. वहीं पूर्व विधान परिसद सदस्य मनोज कुमार सिंह व भाजपा नेता देवेंद्र गुप्ता ने उन्हें बधाई दी.