उषा बनीं प्रमुख, निभा उपप्रमुख

गांव की सरकार. प्रतिनिधियों को दिलायी गयी शपथ जीत के बाद गांव से लेकर मुख्यालय तक रही खुशियां जीत के बाद समर्थकों के बीच बंटी मिठाई गोरेयाकोठी : गुरुवार को प्रखंड परिसर में प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव संपन्न हो गया. प्रमुख पद पर उषा देवी जबकि उपप्रमुख पद पर निभा देवी निर्वाचित हुईं. प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 6:00 AM

गांव की सरकार. प्रतिनिधियों को दिलायी गयी शपथ

जीत के बाद गांव से लेकर मुख्यालय तक रही खुशियां
जीत के बाद समर्थकों के बीच बंटी मिठाई
गोरेयाकोठी : गुरुवार को प्रखंड परिसर में प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव संपन्न हो गया. प्रमुख पद पर उषा देवी जबकि उपप्रमुख पद पर निभा देवी निर्वाचित हुईं. प्रमुख उषा देवी पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह की पत्नी हैं. चुनाव कार्य महाराजगंज के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह की देख-रेख में संपन्न हुआ. इससे पूर्व सभी निर्वाचित बीडीसी सदस्यों को श्री सिंह ने शपथ दिलायी. प्रमुख पद पर निर्वाचित उषा देवी को 23 मत प्राप्त हुए, जबकि प्रतिद्वंद्वी रंजू देवी को सात मतों से ही संतोष करना पड़ा. उषा देवी 16 मतों से विजयी रहीं.
इधर, उपप्रमुख के लिए हुए चुनाव में निभा देवी को 23 मत व इनके प्रतिद्वंद्वी प्रभु राम को पांच मत मिले. चुनाव के दौरान दो मतों को अवैध करार दिया गया. जीत की घोषणा होते ही समर्थक खुशी से झूम उठे. पहली बार हरिहरपुर काला गांव के किसी जनप्रतिनिधि को पहली बार प्रमुख बनने से गांव से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक गांव के लोग खुश नजर आये. सभी के चेहरों पर मुस्कान नजर आ रही थी. प्रमुख उषा देवी ने कहा कि महागंठबंधन के समर्थन से जीत हुई है. इसमें पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह व
विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह का काफी सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि सभी को मिला कर व सबको लेकर क्षेत्र का विकास किया जायेगा. विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने नवनिर्वाचित प्रमुख व उपप्रमुख को बधाई दी है. बधाई देनेवालों में राजद नेता सुरेंद्र पांडेय, रजनीकांत सिंह, महेश्वर सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version