बिहार : सीवान में तीन करोड़ के अष्टधातू की 6 मूर्तियों चोरी
सीवान : बिहारमें सीवान जिले के गोरयाकोठी थाना क्षेत्र के पिपरा स्थित रामजानकी मंदिर से शुक्रवार की रात चोर अष्टधातु की छह मूर्तियां मंदिर के गर्भ गृह से चुरा ले गये. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तीन करोड़ रूपये से अधिक होने का अनुमान है. तकरीबन दो सौ वर्ष पुरानी मूर्ति चोरी की घटना में […]
सीवान : बिहारमें सीवान जिले के गोरयाकोठी थाना क्षेत्र के पिपरा स्थित रामजानकी मंदिर से शुक्रवार की रात चोर अष्टधातु की छह मूर्तियां मंदिर के गर्भ गृह से चुरा ले गये. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तीन करोड़ रूपये से अधिक होने का अनुमान है. तकरीबन दो सौ वर्ष पुरानी मूर्ति चोरी की घटना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है.
हमारे प्रतिनिधि के मुताबिक पिपरा स्थित रामजानकी मंदिर के संबंध में लोगों का कहना है कि दो सौ वर्ष पूर्व ग्रामीणों द्वारा स्थापित मंदिर आस्था का बड़ा केंद्र रहा है. जहां मूर्तियों के रूप में रामदरबार विराजमान रहे हैं. पुजारी अवधेश दास उर्फ क्रांति दास के मुताबिक अन्य दिनों की तरह मंदिर में आरती के लिए मंदिर का पट खोलने लगे तो ताला टूटा हुआ मिला. अंदर जाने पर मौके से भगवान श्रीराम, जानकी माता, लखनलाल, भरत, शत्रुघ्न व हनुमान की प्रतिमा गायब मिली.
जिसकी जानकारी पुजारी ने ग्रामीणों को दी. पुलिस के मुताबिक घटना की रात पुजारी मंदिर परिसर में नहीं थे. मात्र उनका वृद्ध रसोइया ही वहां मौजूद रहा. जिसे घटना की भनक तक नहीं लगी. मंदिर परिसर में लगी चैनपुर निवासी गुड्डू सिंह की पीक अप वैन भी चोर उड़ा ले गये. आशंका जतायी जा रही है कि चोर वैन पर ही लाद कर प्रतिमा ले गये होंगे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं.