महाराजगंज : गोपालगंज में व्यवहार न्यायालय के प्रथम अवर न्यायाधीश प्रभुनाथ प्रसाद के साथ पुलिस द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार व मारपीट के विरोध में महाराजगंज अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने अपने को शनिवार को न्यायिक कार्य से अलग रखा. अनुमंडल मुख्यालय के सामने जम कर पुलिसिया रोब का विरोध-प्रदर्शन किया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ ने घटना के विरोध में मुंशी की अध्यक्षता में सभा कर पुलिस की ज्यादती की निंदा की. अनुमंडल अधिवक्ता संघ पुलिस की इस कार्रवाई की भर्त्सना करता है . विरोध प्रदर्शन करनेवालों में अधिवक्ता अनिल सिंह, पीपी रंजन द्विवेदी , अमरेश कुमार सिंह ,अखिलेंद्र कुमार सिंह , जय प्रकाश सिंह , नीरज कुमार सिंह , चितरंजन कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह , सत्येंद्र सिंह, राजिकशोर शर्मा , करुणा कांत व राम संजय सिंह आदि शामिल थे .