बीएसएनएल सेवा ठप होने से परेशान रहे उपभोक्ता
सीवान : शनिवार को बीएसएनएल का ब्रॉड बैंड फेल होने से उपभोक्ता दो पहर तक परेशान रहे. इससे साइबर कैफे व बैंकों के कार्य लगभग दो घंटे से अधिक देर तक बंद रहे. इससे उपभोक्ता निराश हो कर घर लौटते नजर आये. दोपहर के बाद एक-एक बीएसएनएल की ब्रॉड बैंड सेवा शुरू हुई. इसके बाद […]
सीवान : शनिवार को बीएसएनएल का ब्रॉड बैंड फेल होने से उपभोक्ता दो पहर तक परेशान रहे. इससे साइबर कैफे व बैंकों के कार्य लगभग दो घंटे से अधिक देर तक बंद रहे. इससे उपभोक्ता निराश हो कर घर लौटते नजर आये. दोपहर के बाद एक-एक बीएसएनएल की ब्रॉड बैंड सेवा शुरू हुई. इसके बाद कार्य शुरू हो सका. बीएसएनएल के एसडीओ अभिमन्यु कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी आने से कुछ देर के लिए ब्रॉड बैंड सेवा ठप रही.