आधार से लिंक नहीं कराने पर बंद होगी एलपीजी सब्सिडी
सीवान : अपने गैस कनेक्शन का आधार नंबर से लिंक नहीं कराने पर अब उपभोक्ता एलपीजी सब्सिडी का लाभ नहीं उठा सकेंगे. पेट्रोलियम मंत्रालय ने तीनों पेट्रोलियम कंपनियों को इसका आदेश जारी करते हुए एलपीजी सब्सिडी बंद करने का आदेश दिया है. यदि आपने अपने गैस कनेक्शन को आधार नंबर से लिंकअप नहीं किया है, […]
सीवान : अपने गैस कनेक्शन का आधार नंबर से लिंक नहीं कराने पर अब उपभोक्ता एलपीजी सब्सिडी का लाभ नहीं उठा सकेंगे. पेट्रोलियम मंत्रालय ने तीनों पेट्रोलियम कंपनियों को इसका आदेश जारी करते हुए एलपीजी सब्सिडी बंद करने का आदेश दिया है. यदि आपने अपने गैस कनेक्शन को आधार नंबर से लिंकअप नहीं किया है, तो जुलाई से आपके बैंक खाते में सब्सिडी की राशि नहीं आ सकेगी. उपभोक्ताओं को अपना कनेक्शन आधार नंबर से जोड़ने का आखिरी मौका पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा दिया गया है. उपभोक्ता 30 सितंबर तक आधार नंबर से लिंक करा लेते हैं,
तो उन्हें सब्सिडी मिलने लगेगी. साथ ही जुलाई से रोकी गयी सब्सिडी राशि भी उनके बैंक खाते में आ जायेगी. मंत्रालय के आदेश के अनुसार, पुराने ग्राहकों के लिए यह आखिरी मौका है. इस बार अगर ग्राहक इससे वंचित रह गये, तो उन्हें सब्सिडी नहीं मिल पायेगी. गैस कंपनियों व एजेंसियों से भी इस संबंध में ग्राहकों को सूचित करने और उन्हें अपना कनेक्शन और संबंधित बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक कराने को कहा गया है.
नगर की प्रमुख तीन गैस एजेंसियों ने अपने उपभोक्ताओं में लगभग 85 प्रतिशत द्वारा आधार नंबर से लिंक करा लेने की बात कही गयी है. उनका कहना है कि उपभोक्ताओं से इस संबंध में बार-बार अनुरोध किया जा रहा है और गैस डिलिवरी करने जा रहे वेंडरों से भी जानकारी दी जा रही है. एजेंसी अपनी तरफ से उनके मोबाइल पर एसएमएस करने का भी प्रयास कर रही है.