23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व अधिक देने के बावजूद नहीं बढ़ी यात्री सुविधाएं

सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे में आय की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्टेशन होने के बावजूद सीवान में यात्रियों को बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. स्टेशन पर यात्रियों को समुचित पेयजल व शौचालय जैसी भी आवश्यक सुविधा उपलब्ध नहीं है. यहां से करीब तीस हजार यात्री अपनी यात्रा शुरू व खत्म करते हैं. रेल अधिकारी जब […]

सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे में आय की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्टेशन होने के बावजूद सीवान में यात्रियों को बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. स्टेशन पर यात्रियों को समुचित पेयजल व शौचालय जैसी भी आवश्यक सुविधा उपलब्ध नहीं है. यहां से करीब तीस हजार यात्री अपनी यात्रा शुरू व खत्म करते हैं. रेल अधिकारी जब भी स्टेशन का निरीक्षण करने आते हैं हमेशा स्टेशन पर सुविधाओं को बढ़ाने का आश्वासन देते हैं. हाल ही में महाप्रबंधक ने वाटर वेडिंग मशीन व स्वचालित सीढ़ी लगाने का आश्वासन दिया लेकिन कई माह बीत जाने के बाद अभी तक कार्य भी शुरू नहीं हुआ.

यात्रियों की सुविधा के लिए उच्च श्रेणी के महिला व पुरुष प्रतीक्षालय है. इनमें से महिला प्रतीक्षालय हमेशा बंद रहता है. स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के समुचित विश्रामालय नहीं है.

नहीं खुलते सभी यूटीएस टिकट काउंटर : सीवान रेलवे जंक्शन के यूटीएस टिकट काउंटर से प्रतिमाह रेल को करीब साढ़े तीन करोड़ की आया होती है. इसके बाबजूद यूटीएस काउंटर पर रेल यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं नहीं मिलने से उन्हें काफी परेशानी होती है. सीवान जंक्शन पर कहने के लिए छह टिकट काउंटरों की व्यवस्था यात्रियों के लिए की है लेकिन पीक आवर में भी दो से तीन काउंटर ही खुलते हैं. दिव्यांगों, महिलाओं व सीनियर सिटीजन के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था नहीं होने से ऐसे यात्रियों को टिकट लेने में काफी फजीहत उठानी पड़ती है.
यात्रियों की सुविधा के लिए रेल ने शहर में नौ जेनेरल टिकट बुकिंग काउंटरों को खोला है. इन प्राईवेट टिकट काउंटरों के टिकट पर यात्रियों को भरोसा नहीं होता. इस कारण स्टेशन के काउंटर पर भीड़ होती है.
क्या कहते हैं स्टेशन अधीक्षक : यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखा जाता है. यात्रियों से संबंधित परेशानियों को वरीय अधिकारियों से अवगत कराया जाता है. इधर कई प्रकार की यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है.
करीब साढ़े पांच करोड़ आय है साधारण व आरक्षण टिकट से
पेयजल व शौचालय जैसी नहीं है बुनियादी यात्री सुविधाएं
महिला, सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों के लिए नहीं है काउंटर
भूमि की डीसीएलआर ने की जांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें