रोटी को मुहताज हुआ परिवार
रघुनाथपुर (सीवान) : थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी जयप्रकाश साह गोंड की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया़ परिजनों के मुताबिक परिवार में पत्नी अकली देवी, दो पुत्र धनुज गोंड व पवन गोंड है जो क्रमश: 15 साल व 10 साल के हैं. जयप्रकाश के जाने के बाद इस […]
रघुनाथपुर (सीवान) : थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी जयप्रकाश साह गोंड की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया़ परिजनों के मुताबिक परिवार में पत्नी अकली देवी, दो पुत्र धनुज गोंड व पवन गोंड है जो क्रमश: 15 साल व 10 साल के हैं. जयप्रकाश के जाने के बाद इस परिवार के सदस्य रोटी के मुहताज हो गये हैं.
घर में वही इकलौता कमाने वाला था जिससे उसका चार सदस्यों का परिवार चलता था़ अब समस्या है कि परिवार का भरण पोषण कैसे होगा. मुखिया विमलेश कुमार प्रसाद ने बताया कि परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार की राशि दी गई है़. श्री प्रसाद ने कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जायेगी.
रो-रो कर परिजनों का हुआ बुरा हाल
लापता अधेड़ की लाश मिली