profilePicture

ईद के उत्साह के आगे महंगाई फीकी

बाजार में बढ़ी रौनक, खूब हो रही खरीदारी सीवान. रमजान माह अब समाप्ति की ओर है. अब ईद की बारी है. चांद का दीदार होने के बाद पहली सुबह ईद के जश्न से गांव की गलियों से लेकर शहर तक गुलजार होगी. इसके पहले ईद की तैयारी अपने शबाब पर है. उत्साह के आगे महंगाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2016 7:31 AM
बाजार में बढ़ी रौनक, खूब हो रही खरीदारी
सीवान. रमजान माह अब समाप्ति की ओर है. अब ईद की बारी है. चांद का दीदार होने के बाद पहली सुबह ईद के जश्न से गांव की गलियों से लेकर शहर तक गुलजार होगी. इसके पहले ईद की तैयारी अपने शबाब पर है. उत्साह के आगे महंगाई की मार फीकी नजर आ रही है.
कपड़ों की दुकानों से लेकर सेवर्इ के स्टॉल तक ग्राहकों की भीड़ व उनके चेहरे की चमक उत्सव को लेकर मन का उत्साह जाहिर कर रहा है. इसमें कारोबारियों ने भी ग्राहकों की मांग के अनुसार, पहले से ही अपनी तैयारी कर रखी थी.
डिजाइनर कपड़ों की डिमांड
ईद पर नये कपड़े धारण करने की परंपरा का असर सोमवार को बाजार में भी दिखा. रेडिमेड कपड़े समेत अन्य दुकानों में भी सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ रही. इसमें ईद की तैयारी में जुटीं महिलाएं विशेष कर कपड़ा व सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री खरीदते दिखीं. एमएम नगर कालोनी की रूखसाना बेगम कहती है कि महंगाई के चलते सभी जरूरत का सामान खरीदना संभव नहीं हो पा रहा है.
पेशे से दर्जी इमरान अंसारी कहते हैं कि आमदनी के अनुसार ईद पर खर्च होता है. वर्ष में खुशियों का सबसे बड़ा त्योहार है. खरीदारों की भीड़ सबसे अधिक शहर के शहीद सराय, दरबार सिनेमा बाजार, उजांय मार्केट, थाना रोड, कचहरी रोड, जेपी चौक, पन्ना मार्केट में सर्वाधिक रही.

Next Article

Exit mobile version