महिला ग्राहक को बैंक से मिला जाली नोट

सीवान : शहर के बबुनिया मोड़ के समीप बैंक से रुपये निकालने गयी महिला ग्राहक को एक हजार रुपये के दो जाली नोट काउंटर से मिलने व उसके वापस करने का दबाव बनाने पर कर्मियों ने दुर्व्यवहार किया. सूचना पाकर पहुंची नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय समझा बुझाकर मामले को रफ दफा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 4:21 AM

सीवान : शहर के बबुनिया मोड़ के समीप बैंक से रुपये निकालने गयी महिला ग्राहक को एक हजार रुपये के दो जाली नोट काउंटर से मिलने व उसके वापस करने का दबाव बनाने पर कर्मियों ने दुर्व्यवहार किया. सूचना पाकर पहुंची नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय समझा बुझाकर मामले को रफ दफा कर दिया.

बैंक में दोपहर बाद शहर के फतेपुर बाइपास मोहल्ले के धनेश्वर प्रसाद की बेटी कुमारी मधु रुपये निकालने पहुंची. 39 हजार रुपये निकालने के लिए आवेदन किया. निकासी काउंटर नंबर 4 से रुपये मिलने के बाद वहां खड़ा होकर इसे मिलाने लगी. मधु के मुताबिक इसमें से एक हजार रुपये के दाे नोट नकली प्रतीत होने पर उसने बैंककर्मी से वापस लेने को कहा. कर्मी ने नोट बदलने की बजाय महिला ग्राहक पर नकली नोट रखने का आरोप लगाते हुए दुर्व्यवहार किया. मुध ने इसकी सूचना घर पर देते हुए अपने भाई रवि कुमार शास्त्री को बुलवाया.
भाई ने बैंककर्मी पर मुकदमा दर्ज कराने की बात कहते हुए एसपी को सूचना दे दी. एसपी के निर्देश पर नगर थाने से पहुंचे एसआई निरंजन कुमार ने दोनों पक्ष की बात सुनने के बाद कोई कार्रवाई करने की बजाय समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. इसके बाद बैंक के मुख्य प्रबंधक ने महिला ग्राहक के दोनों
नोट बदलते हुए मामले की प्रबंधन स्तर पर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस बीच बताया जाता है कि नगर थाने को आवेदन देकर ग्राहक ने कोई शिकायत नहीं होने की अब कही है.

Next Article

Exit mobile version