जला ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए जाम की सड़क
सीवान : बुधवार को शहर के बबुनिया रोड स्थित अड्डा नंबर दो चिकटोली मोड़ के पास लोगों ने जले ट्रासफार्मर को बदलने के लिये सड़क जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि कई दिनों से जले ट्रासंफार्मर की सूचना विभाग को देने के बाद विभाग द्वारा उसी ट्रांसफाॅर्मर को रिपेयर कर बिजली की आपूर्ति […]
सीवान : बुधवार को शहर के बबुनिया रोड स्थित अड्डा नंबर दो चिकटोली मोड़ के पास लोगों ने जले ट्रासफार्मर को बदलने के लिये सड़क जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि कई दिनों से जले ट्रासंफार्मर की सूचना विभाग को देने के बाद विभाग द्वारा उसी ट्रांसफाॅर्मर को रिपेयर कर बिजली की आपूर्ति चालू कर दी गयी. लोड ज्यादा होने के कारण ट्रांसफाॅर्मर दुबारा जल गया जिससे बिलजी एक बार पुन: ठप हो गयी.
इसी समस्या को लेकर मुहल्ले के लोगों ने बुधवार को सड़क पर आगजनी करते हुए अपना विरोध जताया. हालांकि विरोध को शांत कराने विभाग का कोई वरीय पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुचा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगर थाने के एसआई अरूण कुमार ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. अभियंता आदर्श कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर जला नहीं है तेल की कमी के कारण चालू नहीं किया जा रहा था. अब तेल डालकर उसे चालू कर दिया गया है. 24 घंटे में बिजली की आपूर्ति शुरू हो जायेगी.