सीवान : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई ने भवन निर्माण लापरवाही मामले में डीपीओ एसएसए द्वारा शो कॉज किये जाने का स्वागत किया है. संघ के प्रधान सचिव राम प्रवेश सिंह व प्रवक्ता कुमार राजकपूर टीपू ने आशंका जतायी है कि विभाग कहीं कागजी खानापूर्ति कर ताक पर न रख दे. अन्यथा, विभाग द्वारा पूर्व के निर्गत आदेश का अनुपालन अवश्य होता. जैसा कि पत्रांक 884, दिनांक 28 मार्च, 2016 व 875 दिनांक 28 मार्च, 2016 के संबंध में सूचना के अधिकार का सहारा नहीं लेना पड़ता.
साथ ही पत्रांक 1414, दिनांक सात जून, 2016 व 1413, जो सदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रेषित है के संबंध में सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी है. प्रधान सचिव श्री सिंह ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 665, दिनांक एक जून, 2016 का अनुपालन नहीं होना विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है. कई मामलों में जिला पदाधिकारी के हस्तक्षेप की मांग श्री सिंह ने की है.