दहेजलोभियों ने विवाहिता को मार डाला

महाराजगंज : थाने के पटेढ़ा गांव में दहेज लोभियों ने एक विवाहिता को मार डाला. भगवानपुर थाने के सहसा निवासी दुर्गा पंडित की पुत्री की शादी पटेढ़ा निवासी दशरथ पंडित के पुत्र राजकपूर पंडित के साथ पिछले वर्ष हुई थी. शादी के बाद से ही उसे पल्सर बाइक के लिए प्रताड़ित किया जाता था. इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 12:19 AM

महाराजगंज : थाने के पटेढ़ा गांव में दहेज लोभियों ने एक विवाहिता को मार डाला. भगवानपुर थाने के सहसा निवासी दुर्गा पंडित की पुत्री की शादी पटेढ़ा निवासी दशरथ पंडित के पुत्र राजकपूर पंडित के साथ पिछले वर्ष हुई थी. शादी के बाद से ही उसे पल्सर बाइक के लिए प्रताड़ित किया जाता था. इसकी शिकायत उसने अपने मायकेवालों से की थी,

लेकिन मायकेवालों की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे बाइक नहीं दे सके. आखिरकार, दहेज लोभियों ने विवाहिता प्रमिला को मार डाला और उसके शव को दफना दिया. घटना की सूचना पाकर मृतका के पिता जब बेटी की ससुराल पहुंचे, तब तक शव को दफना दिया गया था. इस संबंध में मृतका के पिता ने थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.इसमें उसके पति, सास, देवर सहित चार को नामजद किया गया है. घटना के बाद मृतका की ससुरालवाले घर छोड़ कर फरार हैं.

Next Article

Exit mobile version