बिजली चोरी में 3.36 लाख का जुर्माना

सीवान : मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करने व घरेलू कनेक्शन का व्यावसायिक उपयोग करने पर विभाग ने 3 लाख 36 हजार 715 रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला नगर थाना क्षेत्र के पकड़ी बंगाली का है. विभाग को सूचना मिली थी कि मनीष कुमार घरेलू कनेक्शन का व्यावसायिक उपयोग कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 1:33 AM

सीवान : मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करने व घरेलू कनेक्शन का व्यावसायिक उपयोग करने पर विभाग ने 3 लाख 36 हजार 715 रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला नगर थाना क्षेत्र के पकड़ी बंगाली का है.

विभाग को सूचना मिली थी कि मनीष कुमार घरेलू कनेक्शन का व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं. सूचना पर विद्युत कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार रजक ने सहायक विद्युत अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम का गठन कर जांच कराया. जांच में पाया गया कि मनीष कुमार घरेलू कनेक्शन पर भारत नीर नामक पानी का प्लांट चला रहे हैं.
साथ ही मीटर बाइपास कर बिजली चोरी भी कर रहे हैं. मामले में 3 लाख 36 हजार 715 रुपये का जुर्माना लगाते हुए नगर थाने में कनीय अभियंता आदर्श कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version