तरवारा (सीवान): जीबी नगर थाना क्षेत्र के हेयातपुर गांव के समीप जैसे ही पांच छात्रओं के घायल होने की सूचना मिली, ग्रामीण आक्रोशित हो गये. दर्जनों छात्र व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. इस दौरान उन्होंने वाहन चालक की पिटाई करते हुए वाहन को आग के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों को शांत कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
मालूम हो कि बाहोपुर गांव निवासी छात्र बसंती कुमारी, श्वेता कुमारी, वर्तिका कुमार, श्वेता कुमारी सहित अन्य बच्चे राजकीय मध्य विद्यालय, संग्रामपुर पढ़ने जा रही थी. अभी छात्रएं जगदीशपुर-फखरुद्दीनपुर मुख्य पथ पर पहुंची ही थी कि एक बोलेरो को ओवरटेक करती हुई टाटा मैजिक आयी और उन्हें धक्का मार दिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर, आक्रोशित लोगों ने अफराद-जामो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. वहीं, कुछ आक्रोशित लोगों ने वाहन को भी आग के हवाले कर दिया. करीब तीन घंटे तक यातायात ठप रहा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे महाराजगंज के एसडीपीओ व अन्य थानों की पुलिस को लोगों को समझाने में पसीने छूट गये. काफी मशक्कत के बाद एसडीपीओ एमके बसंत्री की पहल पर सैदपुरा पंचायत के मुखिया मंजय मिश्र ने लोगों को शांत कराया. इस दौरान बीडीओ अविनाश झा, बीइओ रास बिहारी दूबे, राकेश सिंह, विंदेश्वरी प्रसाद, आलमगीर अहमद, बाबूद्दीन अंसारी, भाजपा नेता प्रमोद कुमार तिवारी सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.