अपराधियों ने लाश को खेत में फेंका, ग्रामीणों में आक्रोश
Advertisement
तीन साल के बच्चे की गला दबा कर हत्या
अपराधियों ने लाश को खेत में फेंका, ग्रामीणों में आक्रोश बड़हरिया : थाना क्षेत्र के तेतहली दक्षिण टोले के एक तीन साल के बच्चे की गला दबा कर हत्या करने व लाश को तेतहली नहर के पूरब धान के खेत में फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है. विदित हो कि तेतहली दक्षिण टोला […]
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के तेतहली दक्षिण टोले के एक तीन साल के बच्चे की गला दबा कर हत्या करने व लाश को तेतहली नहर के पूरब धान के खेत में फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है. विदित हो कि तेतहली दक्षिण टोला के राजेंद्र प्रसाद के तीन वर्षीय पुत्र पुंटी कुमार की गला दबा कर हत्या कर दी गयी व उसकी लाश को तेतहली नहर के पूरब धान की खेत में फेंक दिया. सनद रहे कि पुंटी गांव के स्कूल नया प्राथमिक विद्यालय, तेतहली से 10.30 बजे गायब हो गया.
उसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी. परिजन रात भर मक्का व ईख के खेतों में पुंटी को तलाशते रहे, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. रविवार को उसी गांव के एक महिला जब धान की रोपनी करने गयी, तो उसने धान के खेत में पुंटी की लाश देखी. ग्रामीणों का कहना है कि मासूम की हत्या शनिवार की रात कर दी गयी थी, जिसे सुबह में धान के खेत में फेंक दिया गया. लाश के पास ही मासूम का स्कूल बैग भी पड़ा हुआ था. पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची, तो उसे ग्रामीणों का कोपभजन बनना पड़ा. थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. ग्रामीणों का मानना है कि जमीन संबंधी विवाद को लेकर मासूम की हत्या कर दी गयी है. इधर, पुंटी की मां प्रभा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वह बेसुध पड़ी है. वहीं पुंटी के पिता राजेंद्र प्रसाद बेहद मर्माहत हैं. थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि पुलिस के उद्भेदन में जुट गयी है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement