छह पर फर्जीवाड़े की एफआइआर

सीवान : मैरवा में व्यवसायी से मोबाइल पर रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित युसुफ खान जेल में बंद है. इधर, इस मामले में जांच से नया खुलासा हुआ है. यह मामला फर्जी ढंग से खाता खोलने से भी जुड़ गया है. इसमें किसी का आइडी व किसी का फोटो लगा कर बैंक खाता खोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2016 8:07 AM
सीवान : मैरवा में व्यवसायी से मोबाइल पर रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित युसुफ खान जेल में बंद है. इधर, इस मामले में जांच से नया खुलासा हुआ है. यह मामला फर्जी ढंग से खाता खोलने से भी जुड़ गया है. इसमें किसी का आइडी व किसी का फोटो लगा कर बैंक खाता खोला गया है.
अब जांच की जद में एसबीआइ सीवान बाजार ब्रांच के कर्मचारी सीबी सिंह भी आ गये हैं. मैरवा थाना कांड संख्या 117/16 के आइओ जय नारायण राम ने नगर थाने में बैंक कर्मी समेत छह को फर्जीवाड़े मामले में आरोपित करते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्या है मामला : मैरवा के व्यवसायी नयी बाजार निवासी राजीव कुमार से एक दूरभाष से 20 जुलाई को रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी मांगनेवालों ने एक बैंक खाते में 25 हजार रुपये जमा करने को कहा था. नहीं तो जान से मारने की बात कही गयी थी. फोन करनेवाले ने अपनी पहचान अइनी निवासी चंदन सिंह के रूप में बतायी थी. इस मामले में पुलिस ने महादेवा ओपी थाने के बिंदुसार बुजुर्ग निवासी युसुफ खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
परत-दर-परत खुलते गये राज : पुलिस ने जब रंगदारी मामले की जांच शुरू की, तो परत-दर-परत राज खुलते गये. जिस बैंक खाते में पैसा जमा करने को कहा गया था. वह खाता स्टेट बैंक सीवान ब्रांच का निकला. यह बैंक खाता रंगदारी मांगने के छह दिन पहले 14 जुलाई, 2016 को खोला गया था. बैंक खाता फतेहपुर निवासी राज के नाम से खोला गया था. इसमें पचरुखी के जसौली निवासी बंश लाल के पासपोर्ट की छाया प्रति पते की पहचान के रूप में दी गयी थी. वहीं, खाता खोलने में प्रयुक्त हुआ फोटो रंगदारी मामले में गिरफ्तार युसुफ खान का था.
खातेदार की पहचान विनीत कुमार द्वारा की गयी थी.इन पर दर्ज हुई प्राथमिकी : नगर थाने में फर्जीवाड़े की प्राथमिकी संख्या 468/16 दर्ज की गयी है. इसमें रंगदारी मामले में जेल में बंद महादेवा ओपी के बिंदुसार बुजुर्ग निवासी युसुफ खान, महादेवा ओपी के ही हकाम निवासी प्रशांत कुमार, उसके भाई दिनेश राम व दिनेश की पत्नी ज्ञांती देवी समेत मुफस्सिल थाने के हकाम निवासी विनीत कुमार को नामजद किया गया है.

Next Article

Exit mobile version