दो माह पूर्व की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद थाना पहुंचा मामला
Advertisement
एक ने बलात्कार, दूसरे ने हमला करने की दर्ज करायी प्राथमिकी
दो माह पूर्व की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद थाना पहुंचा मामला सीवान : भगवानपुर हाट थाने के सोंधानी गांव में दो पक्षों के बीच के विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है. एक पक्ष ने युवती के साथ बलात्कार करने व उसका वीडियो बना कर वायरल करने का आरोप लगाया है, […]
सीवान : भगवानपुर हाट थाने के सोंधानी गांव में दो पक्षों के बीच के विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है. एक पक्ष ने युवती के साथ बलात्कार करने व उसका वीडियो बना कर वायरल करने का आरोप लगाया है, तो दूसरे पक्ष ने जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें एक आरोपित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पक्षों में विवाद की शुरुआत दो माह पूर्व हुई थी. पुलिस में एक पक्ष द्वारा दी गयी प्राथमिकी के मुताबिक, 22 मई को आरोपित के घर दूध देने पहुंची युवती के साथ गांव के नंदन तिवारी ने दुष्कर्म किया तथा उसका वीडियो भी बना डाला.
आरोपित ने मामले का खुलासा करने पर वीडियो वायरल करने की चेतावनी दी. इसके बाद एक जुलाई को पीड़िता के चचेरे भाई के व्हाट्सएप पर उक्त युवक ने वीडियो डाल दिया. इसके बाद मामले की जानकारी परिवार के सदस्यों को भी हो गयी. इसके बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ने पर कुछ लोगों के हस्तक्षेप से समझौते की बात आयी. 15 जुलाई को लेकिन अचानक इस मामले में उस समय तूल पकड़ लिया, जब पीड़ित पक्ष ने युवक के दरवाजे पर पहुंच कर पूछताछ शुरू की. इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट के चलते शैलेंद्र तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया.
उसका पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. इस मामले में भगवानपुर हाट थाने में 16 जुलाई को जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसमें आधा दर्जन नामजद व आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें आरोपित जयनाथ राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उधर, पीड़िता ने महिला थाने में 18 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज करायी है. दुष्कर्म के मुख्य आरोपित नंदन सहित आठ लोगों को नामजद किया गया है.
युवती का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने 164 के बयान की प्रक्रिया पूरी कर ली है. पुलिस के मुताबिक, मामले में सभी आरोपित फरार हैं. महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement