इंटरनेट सेवा की बढ़ेगी स्पीड
सराहनीय. सीवान समेत पांच जिलों की दूरसंचार सेवा सुधरेगी 15 अगस्त तक नयी तकनीक के प्रभावी हो जाने की उम्मीद सीवान : बीएसएनएल की खराब दूरसंचार सेवा से आजिज उपभोक्ताओं के लिए अब एक सुखद खबर भी है. दूरसंचार से जुड़ी हेजराउटर नामक एक नयी तकनीक का इस्तेमाल किये जाने से उपभोक्ताओं की इंटरनेट सेवा […]
सराहनीय. सीवान समेत पांच जिलों की दूरसंचार सेवा सुधरेगी
15 अगस्त तक नयी तकनीक के प्रभावी हो जाने की उम्मीद
सीवान : बीएसएनएल की खराब दूरसंचार सेवा से आजिज उपभोक्ताओं के लिए अब एक सुखद खबर भी है. दूरसंचार से जुड़ी हेजराउटर नामक एक नयी तकनीक का इस्तेमाल किये जाने से उपभोक्ताओं की इंटरनेट सेवा को रफ्तार मिलेगी. बीएसएनएल के सारण मंडल मुख्यालय पर इस तकनीक की टेस्टिंग का कार्य बुधवार को पूरा कर लिया गया. इससे सारण प्रमंडल के सीवान समेत तीनों जिलों के अलावा अन्य दो जिले भी लाभान्वित होंगे.
इसकी सेवा अगले 15 अगस्त तक शुरू हो जाने की उम्मीद है.दूरसंचार क्षेत्र में नयी तकनीकों व तेजी से विस्तार के लिहाज से बड़ी कंपनी के रूप में शुमार बीएसएनएल की हाल के महीनों के खराब सेवा से उपभोक्ता त्रस्त रहे हैं. उपभोक्ताओं की शिकायतों से हर दिन विभाग को भी जूझना पड़ रहा है. उधर, इसे देखते हुए सीवान समेत आसपास के पांच जिलों की ब्राॅड बैंड की सेवा में सुधार के लिए बीएसएनएल ने प्रमुख पहल की है. विभाग के मुताबिक, हेजराउटर नामक सिस्टम को अब अप्लाइ किया जा रहा है. इसकी टेस्टिंग का कार्य दिल्ली से आयी टीम ने पूरा कर लिया है.
बैंक व पोस्टल सेवा से जुड़े विभाग को सबसे अधिक इंटरनेट की गड़बड़ी का खामियाजा भुगतना पड़ता है. नयी तकनीक के प्रयोग से इंटरनेट को हाइ स्पीड मिलेगी. छपरा में इसके कंट्रोलिंग सिस्टम से सीवान, छपरा, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण को लाभ मिलेगा.
बीएसएनएल की हेजराउटर प्रणाली की टेस्टिंग पूरी
120 किलोमीटर की नयी रूट जल्द
सारण जिले के एकमा के समीप फोरलेन सड़क निर्माण के कारण आये दिन बीएसएनएल का ओएफसी कटने से कनेक्शन बाधित हो रहा है. इसे देखते हुए विभाग ने नये रूट तैयार करने का कार्य छह माह पूर्व शुरू किया. इसके तहत गोपालगंज से बड़हरिया, लकड़ी दरगाह, सीवान, आंदर, रघुनाथपुर, ताजपुर, मांझी होते हुए छपरा तक 120 किलोमीटर नया ओएफसी बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है. इससे नेटवर्किंग अगले एक सप्ताह में शुरू कर देने की विभाग की योजना है.
दो सब रूटों पर भी चल रहा कार्य
बीएसएनएल की तरफ से जिले में दो सब रूट भी चालू करने का काम चल रहा है. इसके तहत हथुआ, लकड़ी दरगाह, बरौली, मांझागढ़ होकर छपरा से कनेक्टिंग होगी. इसके अलावा महाराजगंज, अफराद, तरवारा से होकर सीवान तक 50 किलोमीटर आॅप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का कार्य अंतिम दौर में है. इससे अन्य लाइन बाधित होने पर इसके माध्यम से नेटवर्क की सप्लाइ होगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण कदम उठाया है. एकमा के केबल कटने से अब टेलीफोन,मोबाइल व इंटरनेट सेवा बाधित नहीं होगी. वैकल्पिक रूट चालू करने के लिए केबल बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है. विद्यानंद, महाप्रबंधक, बीएसएनएल, सारण प्रमंडल