दरौली : प्रखंड के दरौली निवासी कृष्ण कुमार जैन के पुत्र कुणाल ने सीए कंपीट कर प्रखंड का नाम रोशन किया है़ कुणाल ने बताया कि उसने चार्टर्ड एकाउंट ऑफ इंडिया, कानपुर से सीए कंपलीट किया है़ अपनी सफलता श्रेय अपने माता, पिता व भाई को दे रहे है़ं. जिले के दरौली प्रखंड के एक छोटे से मुहल्ले में रहनेवाला चार्टर्ड एकाउंटेंट बन कर प्रखंड का नाम रोशन करेगा, इसकी किसी को कल्पना भी नहीं थी़
उसकी इस सफलता पर बधाई देने वालों में प्रखंड प्रमुख रूपा देवी, मुखिया लालबहादुर भगत, जिला शीला देवी, बच्चा प्रसाद, लालबाबू कुशवाहा, अजय जैन, अरुण जैन, संजीव जैन, गौतम गुप्ता,
हिमांशु जैन, मुकेश तिवारी, दीपक राय, राजेश गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल थे़.