पटना के लिए परिभ्रमण पर रवाना हुए छात्र

हुसैनगंज : प्रखंड के पूर्वी हरिहांस के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खोदाईबारी के 50 छात्र-छात्राओं को बिहार परिभ्रमण के लिए पटना जा रही बस को स्थानीय मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के उपाध्यक्ष नूर शब्बा ने झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर श्रीमति शब्बा ने कहा कि परिभ्रमण से बच्चों का बौद्धिक विकास होता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 12:22 AM

हुसैनगंज : प्रखंड के पूर्वी हरिहांस के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खोदाईबारी के 50 छात्र-छात्राओं को बिहार परिभ्रमण के लिए पटना जा रही बस को स्थानीय मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के उपाध्यक्ष नूर शब्बा ने झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर श्रीमति शब्बा ने कहा कि परिभ्रमण से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है.

प्रधानाध्यापक नूर आलम ने कहा कि बच्चों को पटना का संजय जैविक उद्यान , गोलघर , संग्रहालय आदि का भ्रमण कराया जायेगा. इस अवसर पर खुशनूर अंसारी, हजरत अली, जैनुद्दीन, कमरूद्दीन, सलामुद्दीन, महताब आलम, मो इमरान सिद्दीकी, शिक्षक सुरेन्द्र प्रसाद, निसात परवीन, असगर अली, गुल महम्मद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version