परिवेश बहुत कुछ सिखाता है: डीएम
गुठनी : बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में परिवेश बहुत मायने रखता है और बहुत कुछ सिखाता है. उक्त बात जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने गुठनी के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भवन के उद्घाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि आप सब शिक्षा से वंचित समाज के […]
गुठनी : बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में परिवेश बहुत मायने रखता है और बहुत कुछ सिखाता है. उक्त बात जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने गुठनी के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भवन के उद्घाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि आप सब शिक्षा से वंचित समाज के उस वर्ग की बच्चियों को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में आने के लिए प्रेरित करें तथा विद्यालय की शिक्षिका, वार्डन व अन्य कर्मी बच्चियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने मे पूरी र्इमानदारी से लग कर उन्हें प्रतियोगिता योग्य बनाएं.
स्थानीय पदाधिकारी अपनी जिम्मेवारी समझते हुए समय-समय पर निरीक्षण करते रहे. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी, विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा ने छात्राओं से विशेष तौर पर आग्रह करते हुए कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय को हर सुविधा से संपन्न बनाया जा रहा है. आप लोग इसका लाभ लेकर अपना नाम रोशन करें, जिससे विभाग भी गौरवान्वित हो. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकुमार जी ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय की स्थापना से लेकर उसके लक्ष्य तक की जानकारी अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को दी . कार्यक्रम का आरंभ जिलाधिकारी के द्वारा नवनिर्मित भवन का उद्घाटन फीता काट कर किये जाने व मंच पर दीप प्रज्वलित करने के बाद हुआ. इसके बाद आदर्श मध्य विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों के लिए स्वागत गीत व स्वागत गान प्रस्तुत किया. मंच संचालन विनय सिंह ने किया. इस मौके पर बीडीओ आशुतोष कुमार प्रखंड प्रमुख कामोद नारायण उर्फ सुबोध सिंह, उपप्रमुख रवींंद्र पासवान, बीइओ कांति देवी सिंह, प्रधानाध्यापक नरेंद्र शुक्ला, वार्डन सुमन गुप्ता, पूर्णकालिक शिक्षिका रंजना तिवारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील ठाकुर, लल्लन सिंह, मनोज पांडेय, बीडीसी कुंवर विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे. विदित हो कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बीआरसी भवन में चलता था और इसके भवन के निर्माण के लिए सर्वशिक्षा अभियान से 2013 में 42 लाख की लागत से बनने के लिए कार्य आरंभ हुआ था. इस नये भवन के पूर्णरूपेण तैयार होने के बाद उद्घाटन कर बुधवार को विद्यालय को शिफ्ट कर दिया गया.