सीवान : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 2011-12 और 2012-13 में जिले में हुए गर्भाशय ऑपरेशन घोटाले में महाराजगंज के एक अस्पताल पर एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दी है.
महाराजगंज के श्रीराम महिला सेवा संस्थान द्वारा किये गये गर्भाशय ऑपरेशन के दो मरीजों की जांच के दौरान कोई पता नहीं चला है. विभाग द्वारा जांच के दौरान अस्पताल के संचालक को कई बाद नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा गया, लेकिन अस्पताल के संचालक द्वारा जांच कमेटी के समक्ष प्रस्तुत होकर अपना पक्ष नहीं रखा गया. जांच के दौरान जांच टीम ने पाया कि महाराजगंज थाने के बलिया गांव के भुनेश्वर पटेल की पत्नी मालती देवी और दरौंदा की फलपुरा निवासी ज्ञांती देवी जांच के दौरान जांच टीम को नहीं मिलीं.
जांच टीम ने दोनों मरीजों का ट्रेसलेस माना. काफी इंतजार के बाद एसीएमओ डॉ. नवल किशोर प्रसाद ने महाराजगंज के प्रभारी मेडिकल ऑफिसर को निर्देश दिया है कि पुन: एक बार और जांच कर संबंधित अस्पताल के संचालक मनोज कुमार गुप्ता के विरुद्ध स्थानीय थाने में एफआइआर दर्ज करें. इधर, एसीएमओ का पत्र मिलते ही पुन: जांच कर एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरू हो गयी है.