आशीष को बड़हरिया व रामएकबाल को हुसैनगंज थाने की मिली कमान

सीवान : एसआइटी द्वारा रर्इस एवं त्रिभुवन की दोहरी गिरफ्तारी की सफलता का पुरस्कार आखिरकार एसआइटी में तैनात एसआइ आशीष मिश्र व रामएकबाल प्रसाद को मिल ही गया. एसपी सौरभ कुमार साह ने एसआइ आशीष मिश्र को बड़हरिया व रामएकबाल प्रसाद को हुसैनगंज थाने की कमान सौंपी है. वहीं, नगर थाने के अवर निरीक्षक अरुण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2016 1:32 AM

सीवान : एसआइटी द्वारा रर्इस एवं त्रिभुवन की दोहरी गिरफ्तारी की सफलता का पुरस्कार आखिरकार एसआइटी में तैनात एसआइ आशीष मिश्र व रामएकबाल प्रसाद को मिल ही गया. एसपी सौरभ कुमार साह ने एसआइ आशीष मिश्र को बड़हरिया व रामएकबाल प्रसाद को हुसैनगंज थाने की कमान सौंपी है.

वहीं, नगर थाने के अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह को एमएच नगर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. एमएच नगर में हुए तनाव के बाद थानाध्यक्ष रजनीकांत को हटाते हुए नगर थाने व हुसैनगंज थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय को भी नगर थाने में पदस्थापित किया गया है. वहीं, बड़हरिया थानाध्यक्ष लाल बहादुर यादव को पुलिस लाइन भेजा गया है. उनका स्थानांतरण अन्य जिले में हो गया है. पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह ने बताया कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से उक्त स्थानांतरण किया गया है.

Next Article

Exit mobile version