सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर कुतुब छपरा गांव के पास हुआ हादसा
हुसैनगंज : थाना क्षेत्र के सीवान- सिसवन मुख्य मार्ग पर कुतुब छपरा गांव के समीप शनिवार की रात स्काॅर्पियो से कुचल कर एक साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. मौत की खबर से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर ही मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे पांच घंटे तक आवागमन बाधित रहा. प्रदर्शनकारी मृत युवक के परिजनों के कमजोर आर्थिक हालात को देखते हुए चार लाख रुपये की सहायता की मांग कर रहे थे.
सांसद ओमप्रकाश यादव व प्रमुख राजाराम साह की मौजूदगी में प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे सीओ राकेश रंजन ने श्रम विभाग से एक लाख रुपये व पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये की सहायता दिलाने का आश्वासन देते हुए जाम समाप्त कराया. कुतुब छपरा गांव निवासी नंदू राम का पुत्र इंद्रजीत कुमार राम (20) राजमिस्त्री था. वह सीवान से काम कर अपने घर साइकिल से लौट रहा था. गांव के मुख्य मार्ग तक पहुंचा था कि सामने से आ रही स्काॅर्पियो ने इंद्रजीत को कुचल दिया. इसके बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया. इससे इंद्रजीत की मौके पर ही मौत हो गयी.
रात सात बजे की इस घटना की खबर गांव में फैलते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर जाम लगा दिया. इससे सीवान-सिसवन मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. उधर, मौत की खबर सुन कर इंद्रजीत की मां अचेत हो गयी. घरवालों के रोने की आवाज सुन पूरे गांव में मातम फैल गया. दूसरी तरफ, ग्रामीण सड़क जाम कर तत्काल डीएम को मौके पर आने तथा परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर सांसद ओमप्रकाश यादव व प्रमुख राजाराम साह के अलावा सीओ राकेश रंजन तथा बीडीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय मौके पर पहुंचे. परिजनों को अधिक-से-अधिक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के आश्वासन के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने जाम समाप्त कराने का आग्रह किया, लेकिन ग्रामीण चार लाख रुपये सहायता की मांग पर डटे रहे. आखिरकार, डीएम के निर्देश पर रात बारह बजे सीओ राकेश रंजन ने श्रम विभाग से एक लाख रुपये व बीडीओ राकेश कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये देने की घोषणा करते हुए जाम समाप्त कराया. इसके बाद पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव लेकर मौके से रवाना हुई. यहां सांसद श्री यादव ने परिजनों को पांच हजार रुपये व प्रमुख श्री साह ने दो हजार तथा मुखिया हरेंद्र राम ने तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी.