गुठनी में ओवर लोड भारी वाहन बन रहे सिरदर्द
गुठनी (सीवान) : यूपी-बिहार मुख्य मार्ग पर बालू लदे भारी वाहनों से गुठनी चौराहा से तेनुआ मोड़ भर जाता है. प्रतिदिन सुबह से दोपहर तक, जब तक कि बालू न बिक जाये, सड़क ये वाहन दोनों साइड खड़े रहते हैं और स्कूल के बच्चों को इसी समय स्कूल जाना होता है. गुठनी हाइ स्कूल के […]
गुठनी (सीवान) : यूपी-बिहार मुख्य मार्ग पर बालू लदे भारी वाहनों से गुठनी चौराहा से तेनुआ मोड़ भर जाता है. प्रतिदिन सुबह से दोपहर तक, जब तक कि बालू न बिक जाये, सड़क ये वाहन दोनों साइड खड़े रहते हैं और स्कूल के बच्चों को इसी समय स्कूल जाना होता है. गुठनी हाइ स्कूल के गेट पर इन वाहनों के
खड़ा रहने से दुकानदारों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है. कई बार इन ट्रकों के कारण छात्राएं गिर कर घायल हो जाती हैं और आये दिन ये दुर्घटनाएं होती रहती है. विडंबना ये है कि प्रखंड के सभी अधिकारी इस समस्या से अवगत हैं. यहां तक की शांति समिति की बैठक में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बार-बार इस समस्या को उठाया जाता रहा है. सोमवार को स्कूल जाते समय हाइ स्कूल के गेट के पास इन वाहनों के कारण साइकल से जा रही छात्रा बाइक से टकरा कर गिर गयी.थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने कहा कि ट्रक वालों को मना किया गया है,अगर नहीं मानते हैं तो कार्रवाई होगी .