डीपीओ कार्यालय तक प्रस्ताव पहुंचने में लगा डेढ़ साल

राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर ने महाराजगंज में जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए दिया था तीन लाख का प्रस्ताव सांसद की शिकायत पर गोपनीय शाखा के जवाब तलब के बाद सामने आयी लापरवाही सीवान : राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर के द्वारा डेढ़ वर्ष पूर्व महाराजगंज में जननायक कर्पूरी ठाकुर के स्मारक के सौंदर्यीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 7:57 AM
राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर ने महाराजगंज में जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए दिया था तीन लाख का प्रस्ताव
सांसद की शिकायत पर गोपनीय शाखा के जवाब तलब के बाद सामने आयी लापरवाही
सीवान : राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर के द्वारा डेढ़ वर्ष पूर्व महाराजगंज में जननायक कर्पूरी ठाकुर के स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए दिये गये तीन लाख के प्रस्ताव पर कार्य आज तक शुरू नहीं हुआ.
इसकी शिकायत श्री ठाकुर के करने के बाद यह बात उजागर हुई है कि प्रस्ताव जिला योजना कार्यालय तक आने में डेढ़ वर्ष का वक्त लग गया. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद अब कार्यदायी संस्था एलएइओ-1 को जिम्मेदारी दी गयी है. लापरवाही का यह खुलासा उस समय हुआ, जब राज्य सभा सदस्य रामनाथ ठाकुर ने इसकी शिकायत सरकार से की. इसके क्रम में जिला प्रशासन को आये पत्र के बाद विशेष कार्य पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी,गोपनीय शाखा ने जिला योजना पदाधिकारी से जवाब तलब किया.
इसमें जिला योजना कार्यालय की लापरवाही कही गयी. इस पर सच्चाई की तहकीकात करने पर यह बात सामने आयी है कि महाराजगंज में जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मारक समिति पुरानी बाजार के संरक्षक सत्येंद्र ठाकुर के मांग पर सांसद श्री ठाकुर ने तीन लाख रुपये का प्रस्ताव सौंदर्यीकरण के लिए दिया. इसका वास्तव में धन का आवंटन जिला योजना कार्यालय को पिछले 24 जून को हुआ है.
इस पर कार्यालय ने प्रशासनिक स्वीकृति पिछले 4 अगस्त को जारी करते हुए कार्यदायी संस्था एलएईओ-1 को भेज दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला योजना पदाधिकारी कन्हैया राम ने कहा कि विलंब से धन का आवंटन प्राप्त हुआ है. इसके मद में आये 2.78 लाख रुपये का एस्टिमेट तैयार कर कार्य के लिए रिपोर्ट कार्यदायी संस्था को भेज दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version