प्रेरकों के बीच बंटा चेक
सीवान : वीटी प्रशिक्षण व टीएलएम को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक ऋषिदेव शाह ने सिसवन प्रखंड की12 पंचायतों के प्रेरकों के बीच 11 हजार 900 रूपये के प्रत्येक को चेक का वितरण किया. जिन प्रेरको को चेक प्रदान किया गया, उनमें सुनीता यादव, गोपाल यादव, माधव पांडे, श्वेता यादव, राजेश यादव, विजय ठाकुर, […]
सीवान : वीटी प्रशिक्षण व टीएलएम को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक ऋषिदेव शाह ने सिसवन प्रखंड की12 पंचायतों के प्रेरकों के बीच 11 हजार 900 रूपये के प्रत्येक को चेक का वितरण किया. जिन प्रेरको को चेक प्रदान किया गया, उनमें सुनीता यादव, गोपाल यादव, माधव पांडे, श्वेता यादव, राजेश यादव, विजय ठाकुर, किरण देवी व अंतिमा कुमारी तथा रब्या खातून शामिल हैं. इस मौके पर केआरपी अभय कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.