निर्भय की हत्या पुलिस के लिए बनी पहेली
जीरादेई : थाना क्षेत्र के नंदपाली गांव के निर्भय सिंह की मौत पुलिस के लिए किसी पहेली से कम नहीं है. मृतक के पिता के आवेदन पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही पुलिस को अब तक घटनास्थल से कोई मामले से जुड़ा साक्ष्य हाथ नहीं लगा है. ऐसे में अब […]
जीरादेई : थाना क्षेत्र के नंदपाली गांव के निर्भय सिंह की मौत पुलिस के लिए किसी पहेली से कम नहीं है. मृतक के पिता के आवेदन पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही पुलिस को अब तक घटनास्थल से कोई मामले से जुड़ा साक्ष्य हाथ नहीं लगा है. ऐसे में अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का ही इंतजार है. इसके आधार पर पुलिस की आगे की जांच की कार्रवाई तय होगी.
खास बात है कि नंदपाली निवासी निर्भय सिंह ट्रैक्टर चालक था,
जो गांव से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर ठेपहां स्थित मनोज प्रसाद के गिट्टी बालू के दुकान पर काम करता था. दुकान पर ही घरवालों के मुताबिक, पिछले चार वर्ष से ही सोया करता था. परिजनों की दलीलों को सत्य मानें, तो निर्भय ने ही मध्य रात में तकरीबन एक बजे अपने घरवालों को बीमार होने की सूचना देकर बुलवाया. यहां आने पर अर्धचेतना में रहे निर्भय को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. अस्पताल जाने पर चिकित्सकों के उपचार करने के दौरान यह बात सामने आयी कि निर्भय के पेट के दाये हिस्से में चाकू से गोदने के चलते गहरा घाव का निशान है. यह देख चिकित्सकों ने हालत गंभीर मानते हुए
पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया. लेकिन, रास्ते में ही निर्भय ने दम तोड़ दिया. पुलिस को बिना बयान दिये मौत के चलते जांच के लिए पुलिस की राह कठिन हो गयी है. सवाल उठता है कि अगर किसी ने निर्भय को धारदार हथियार से हमला कर घायल किया होगा, तो मौके पर खून के निशान मिले होते. लेकिन, पुलिस के मुताबिक ऐसा खून का कोई धब्बा नहीं मिला है. कुछ लोगों का कहना है कि किसी जानवर ने सोते समय हमला कर दिया होगा. खास बात है कि निर्भय दुकान पर बने ऊपर के कमरे में सोया था. उसकी बगल के कमरे में भी एक युवक सोया था,
जिसे किसी भी तरह की घटना की भनक नहीं लगी. ये सारे सवाल पुलिस के लिए किसी पहेली से कम नहीं हैं. मृतक के परिजन से लेकर दुकानदार मनोज प्रसाद भी घटना को लेकर परेशान दिखे. थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने कहा कि परिजनों के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
घटना की रात ट्रैक्टर चालक गिट्टी-बालू की दुकान पर ही सोया था
घटनास्थल से हत्या का कोई निशान नहीं मिलने से पुलिस पसोपेश में