हथियार से लैस दो संदिग्ध पकड़े गये
सिसवन : थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर दो संदिग्धों को हथियार के साथ गुरुवार की देर शाम धर दबोचा. उसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. देर शाम में जब गांव के कुछ युवक शौच के लिए जा […]
सिसवन : थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर दो संदिग्धों को हथियार के साथ गुरुवार की देर शाम धर दबोचा. उसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. देर शाम में जब गांव के कुछ युवक शौच के लिए जा रहे थे, उसी दौरान संदिग्ध लोगों पर नजर पड़ी. इसके बाद लोगों को देख कर उन लोगों ने छिपने की कोशिश की. लेकिन संदिग्धों को युवकों ने शक के आधार पर पकड़ लिया.
जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. इस दौरान लोगों में उसकी धुनाई कर दी. युवकों द्वारा हल्ला करने पर कट्टा निकाल कर युवकों पर तान दिया. धीरे-धीरे लोगों की भीड़ उमड़ गयी. घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत थानाध्यक्ष अजय मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंच गयी. संदिग्धों की पहचान यूपी के बहरायीच जिले के प्रयागपुर थाना के रूकना पुर गांव के अजय चौहान, पप्पू चौहान के रूप में हुई है.
थानाध्यक्ष अजय मिश्र ने बताया कि तलाशी के दौरान तीन गोली, एक कट्टा, दो मोबाइल, बड़े से बड़ा लोहे के सलाखो को तोड़नेवाला हथियार, स्क्रूड्राइवर, पिलास बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि ये किसी बड़ी घटना व अंजाम देने के फिराक में लगे हुए थे. लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से इनकी वारदातों को अंजाम देने के पहले दबोच लिया गया.