पार्ट टू की परीक्षा के लिए बने तीन केंद्र

परीक्षा में कदाचार नहीं की जायेगी बरदाश्त, सेंटर सुपरिटेंडेंटों को मिला निर्देश जिले के 15 महाविद्यालयों के छात्र होंगे परीक्षा में शामिल सीवान : 19 अगस्त से शुरू हो रहे स्नातक पार्ट टू (सत्र 2014-15) की परीक्षा के लिए जिले में तीन परीक्षा केंद्रों को बनाया गया है. परीक्षा केंद्रों की घोषणा के साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2016 7:15 AM
परीक्षा में कदाचार नहीं की जायेगी बरदाश्त, सेंटर सुपरिटेंडेंटों को मिला निर्देश
जिले के 15 महाविद्यालयों के छात्र होंगे परीक्षा में शामिल
सीवान : 19 अगस्त से शुरू हो रहे स्नातक पार्ट टू (सत्र 2014-15) की परीक्षा के लिए जिले में तीन परीक्षा केंद्रों को बनाया गया है. परीक्षा केंद्रों की घोषणा के साथ ही सेंटर सुपरिटेंडेंट को परीक्षा के दौरान कड़ाई बरतने का भी निर्देश दिया गया है.
केंद्राधीक्षक को दिये निर्देश में परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा है कि कदाचार को किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. साथ ही कदाचार की सूचना मिलने पर केंद्राधीक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इधर, केंद्र की घोषणा होने के साथ ही केंद्राधीक्षक स्तर से वीक्षकों की नियुक्ति की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिले में जिन महाविद्यालयों को केंद्र बनाया गया है, उनमें डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय व जेडए इसलामियां स्नातकोत्तर महाविद्यालय शामिल हैं.
एक नजर केंद्रों व उससे संबंधित महाविद्यालयों पर : जिले में बने तीन परीक्षा केंद्रों पर 15 महाविद्यालय के परीक्षार्थी शामिल होंगे. सबसे अधिक परीक्षार्थी डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में व सबसे कम परीक्षार्थी इसलामियां महाविद्यालय में शामिल होंगे.
डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में देशरत्न राजेंद्र प्रसाद महाविद्यालय, जीरादेई, हरि राम महाविद्यालय, मैरवा, नारायण महाविद्यालय, गोरेयाकोठी, रवींद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज, शहरकोला, राजासिंह महाविद्यालय, रामविलास गंगा राम महाविद्यालय, महाराजगंज व जेडए इसलामिया महाविद्यालय के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय में बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर डिग्री कॉलेज, बड़हरिया, एमआरडीसीआर महाविद्यालय, मैरवा, मजहरूल हक महाविद्यालय, तरवारा, राजमति रामचंद्र राय डिग्री कॉलेज, भगवानपुर व स्वामी सहजानंद इवनिंग
कॉलेज, महाराजगंज के परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, जेडए इसलामियां स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीवान में दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय, डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय व विद्या भवन महिला महाविद्यालय की परीक्षार्थी शामिल होंगी. इधर केंद्र बनने के साथ ही परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र की जानकारी लेने संबंधित महाविद्यालय पहुंचना शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version