लोक अदालत में मामलों के निबटारे से आये दो करोड़ 67 लाख

मामलाें का िनबटारा करते पदाधिकारी. विभिन्न बैंकों से जुड़े ऋण व अन्य 1619 आवेदनों का हुआ निबटारा सीवान : शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कचहरी परिसर में किया गया, जिसमें बैंकों से जुड़े मामलों की सुनवाई की गयी. इस दौरान सुलह-समझौते के तहत विवादों का निस्तारण करते हुए दो करोड़ 67 लाख 2 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2016 5:51 AM

मामलाें का िनबटारा करते पदाधिकारी.

विभिन्न बैंकों से जुड़े ऋण व अन्य 1619 आवेदनों का हुआ निबटारा
सीवान : शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कचहरी परिसर में किया गया, जिसमें बैंकों से जुड़े मामलों की सुनवाई की गयी. इस दौरान सुलह-समझौते के तहत विवादों का निस्तारण करते हुए दो करोड़ 67 लाख 2 हजार 573 रुपये विभिन्न बैंकों को प्राप्त हुए, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के 215 मामलों से एक करोड़ 10 लाख तीन हजार 14 रुपये, सेंट्रल बैंक के 1172 मामलों से 80 लाख एक हजार 305, पीएनबी को 121 मामलों से 55 लाख 17 हजार 300, इलाहाबाद बैंक के 50 मामलों से 9 लाख 95 हजार 801, ग्रामीण बैंक के 24 मामलों से 5 लाख 53 हजार 802, केनरा बैंक के 35 मामलों से 6 लाख 25 हजार 851, बैंक ऑफ इंडिया के दो मामलों से 5 हजार 500 रुपये की वसूली की गयी.
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार
सिंह के नेतृत्व में पांच बेंचों का गठन हुआ था, जिसमें सब जज 11 नरेंद्र पाल सिंह, एडीजे 2 अवधेश
कुमार दूबे, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी डीके मिश्र, जेएम
अरबिंद कुमार गुप्ता व एडीजे 3 मनोज कुमार के नेतृत्व में
अलग-अलग बेंचों का गठन किया गया था. इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए अतुल कुमार,
सुनीति सिन्हा, अधिवक्ता विजय पांडेय, रजनीश सिंह आदि ने
सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version