जहांगीर के घर मनाया गया जश्न
दो वर्ष तक कंपनी में किया था काम हुसैनगंज : थाना क्षेत्र के दुर्वेशपुर निवासी जहागीर अंसारी के 27 माह बाद घर लौटने पर गांव वालों ने आगे बढ़ कर स्वागत किया. जहांगीर लिबनान की सऊदी बजर कंपनी में कार्यरत था. सऊदी के जेद्दा में कार्यरत जहांगीर के मुताबिक उसने कंपनी में दो वर्ष काम […]
दो वर्ष तक कंपनी में किया था काम
हुसैनगंज : थाना क्षेत्र के दुर्वेशपुर निवासी जहागीर अंसारी के 27 माह बाद घर लौटने पर गांव वालों ने आगे बढ़ कर स्वागत किया. जहांगीर लिबनान की सऊदी बजर कंपनी में कार्यरत था. सऊदी के जेद्दा में कार्यरत जहांगीर के मुताबिक उसने कंपनी में दो वर्ष काम किया. इसके बाद अगस्त, 2015 में कंपनी बंद हो गयी. इसके बाद से वह वहां कैंप में ही रह रहा था. वहां 24 घंटे में दो ब्रेड मिल पाता था. परिजनों के मुताबिक, जब तक जहांगीर घर नहीं लौटा था, घर में ईद नहीं मनी. हमारे परिवार के लिए जहांगीर के घर लौटने के बाद ही असली ईद रही. शुक्रवार को दोपहर बाद घर आने पर लोगों ने जहांगीर का स्वागत किया.