अब भी सऊदी में फंसे हैं चार मजदूर
सिसवन : थाना क्षेत्र के भीखपुर गांव के नाजिर हुसैन भी जिले के सात मजदूरों में से एक हैं, जो शुक्रवार को अपने घर लौटे. वे सऊदी में पिछले 27 माह से फंसे थे. इस दौरान उन्हें जलालत भरी जिंदगी जीनी पड़ी. इनके अलावा अब भी गांव के तीन मजदूर भी सऊदी में फंसे हैं. […]
सिसवन : थाना क्षेत्र के भीखपुर गांव के नाजिर हुसैन भी जिले के सात मजदूरों में से एक हैं, जो शुक्रवार को अपने घर लौटे. वे सऊदी में पिछले 27 माह से फंसे थे. इस दौरान उन्हें जलालत भरी जिंदगी जीनी पड़ी. इनके अलावा अब भी गांव के तीन मजदूर भी सऊदी में फंसे हैं. इनमें भीखपुर के जमालुद्दीन अंसारी के पुत्र सरफराज अंसारी(30), मंसूर अंसारी के पुत्र सलीम अंसारी (27)व मोगल अंसारी के पुत्र सोहेल अंसारी (30) शामिल हैं. इसके अलावा महानगर गांव के आजीम अंसारी के पुत्र अली असगर अंसारी भी अभी सऊदी में फंसे हैं.
सऊदी अरब से मजदूरों की आने की सूचना नहीं है. मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है कि सीवान के कुछ मजदूर वर्षों से बंधक थे, जिन्हें लाया जा रहा है.
महेंद्र कुमार, जिलाधिकारी, सीवान