सऊदी में फंसे सात मजदूर 27 माह बाद लौटे घर

हर्ष . दो वर्ष बाद सात परिवारों के घरों में मनी ईद व दीवाली, कमाई करने गये थे सभी देश भर के 46 में से 13 हैं बिहारी मजदूर सीवान : पिछले 27 माह से सऊदी में फंसे मजदूरों में से सात मजदूरों के शुक्रवार को यहां घर लौटने पर उनके घरों में खुशी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 12:25 AM

हर्ष . दो वर्ष बाद सात परिवारों के घरों में मनी ईद व दीवाली, कमाई करने गये थे सभी

देश भर के 46 में से 13 हैं बिहारी मजदूर
सीवान : पिछले 27 माह से सऊदी में फंसे मजदूरों में से सात मजदूरों के शुक्रवार को यहां घर लौटने पर उनके घरों में खुशी का माहौल रहा. काफी इंतजार के बाद घर आने पर ऐसा लग रहा था कि इन घरों में लंबे समय बाद ईद व दीवाली मनायी जा रही हो. खुशियों के बीच 27 माह के कैद में गुजरे वक्त को जब इन मजदूरों ने घर परिवार व करीबियों से बयान किया, तो हर किसी के रोंगटे खड़े हो गये. आर्थिक तंगी से जूझते परिवार के ये सदस्य अपने घरों से खाड़ी देशों के लिए तीन से चार वर्ष पूर्व रवाना हुए थे. इन परिवारों में एक उम्मीद जगी, कि उन्हें खाड़ी देशों की कमाई से गरीबी से निजात मिलेगा.
ऐसे गये मजदूरों में से अधिकांश ने अपने घरों पर संदेश भेजा, जिसमें उपलब्धि इस बात की थी कि इन्हें काम का पगार भी मिलने लगा. लेकिन यह खुशियां चंद दिनों की रही. लौट कर आये मजदूरों के मुताबिक जिस कंपनी में काम कर रहे थे, वह कंपनी बाद में बंद हो गयी. इसके बाद से ही ये कैंप में शरण लिये रहे. इनमें से कई मजदूरों का कहना है कि 24 घंटे में कभी कभी दो ब्रेड मिलता था.
भारत सरकार की पहल के बाद मुक्त हुए मजदूर : ये सभी मजदूर राहत शिविर में पिछले 27 माह से रह रहे थे. वहां हो रहीं परेशानियों को देखते हुए मजदूरों ने सऊदी स्थित अपने भारतीय दूतावास में शिकायत की थी. इसके अलावा उनके परिजनों ने भारत सरकार व विदेश मंत्रालय से अपनी शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद भारत सरकार की पहल पर ये सकुशल भारत लौट आये. इनमें से अब भी कई मजदूर वहां फंसे हुए हैं, जिनके लोगों को इंतजार है. शिविर से भारत लौटने के लिए विमान से ये मजदूर 17 अगस्त की शाम दिल्ली पहुंचे. वहां से वैशाली एक्सप्रेस से ये दिल्ली से 18 अगस्त को सीवान के लिए रवाना हुए. इस क्रम में शुक्रवार को ये सभी लोग घर पहुंचे. इनमें जिले के विभिन्न गांवों के सात लोग थे.
जिले के ये मजदूर लौटे घर
जहांगीर निवासी दुर्वेशपुर, हुसैनगंज, सीवान
हुसैन अंसारी, निवासी अलीनगर भीखपुर चैनपुर सिसवन, सीवान
जहांगीर आलम, निवासी सीवान
गुड्डू तिवारी, निवासी अकोपुत वेस्ट बिंदुसार हामिद, मुफस्सिल, सीवान
विनोद कुमार मांझी, निवासी झुनापुर बिंदुसार बुजंग, सीवान
सोनेलाल साह, निवासी भामोपाली राछोपाली, बड़हरिया, सीवान
अफजल अंसारी, निवासी परौली टोला, लछुआन पोस्ट सोहेल पट्टी थाना बसंतपुर, सीवान

Next Article

Exit mobile version