नाबालिग से दुष्कर्म मामले में प्राथमिकी

गुठनी : गुठनी के ग्यासपुर स्थित नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में स्थानीय थाना कांड संख्या 92/16, धारा 376, तथा 311 के तहत ग्यासपुर के ही भीम राजभर के पुत्र बबई राज भर को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. विदित हो की शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 3:57 AM

गुठनी : गुठनी के ग्यासपुर स्थित नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में स्थानीय थाना कांड संख्या 92/16, धारा 376, तथा 311 के तहत ग्यासपुर के ही भीम राजभर के पुत्र बबई राज भर को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. विदित हो की शनिवार की दोपहर बाद ग्यासपुर निवासी उक्त नाबालिग शौच करने गांव के बाहर मक्के के खेत में गयी थी, उसी समय गांव के ही भीम राजभर का बेटा घात लगा कर बैठा था और

पकड़ कर उसके साथ जबरदस्ती कर फरार हो गया. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष ने तुरंत मौके पर पहुंच आरोपित के छिपे होने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वो पकड़ में नहीं आया था. वहीं, ग्यासपुर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले मे भाकपा माले एेपवा की जिला सचिव सोहिला गुप्ता ने कहा अगर दो दिन के अंदर दुष्कर्मी गिरफ्तार नहीं हुए, तो प्रशासन के खिलाफ थाने घेराव करेगी एेपवा.

Next Article

Exit mobile version