तीन पुलिसकर्मी हुए निलंबित
सीवान : पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय भी तय कर दिया है. पुलिस अधीक्षक को किसी ने वीडियो भेजा था. इसके बाद मामले की जांच कराते हुए पुलिस अधीक्षक ने इन लोगों को निलंबित किया है. सिपाही संख्या 157 कौशर अली, जो महाराजगंज के अरुण कुमार […]
सीवान : पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय भी तय कर दिया है. पुलिस अधीक्षक को किसी ने वीडियो भेजा था. इसके बाद मामले की जांच कराते हुए पुलिस अधीक्षक ने इन लोगों को निलंबित किया है. सिपाही संख्या 157 कौशर अली, जो महाराजगंज के अरुण कुमार ब्याहुत के बॉडीगॉर्ड व सिपाही संख्या 190 ब्रजेश कुमार यादव महाराजगंज के ही अशोक गुप्ता के बॉडी गॉर्ड थे.
दोनों बॉडी गार्ड कहीं पुलिस वर्दी में सार्वजनिक स्थल पर नृत्यंगना के साथ अशोभनीय व्यवहार करते हुए वीडियो में दिखायी दिये हैं. वहीं, चयनपुर थाने में तैनात व पासपोर्ट शाखा में प्रतिनियुक्ति पर रहे मनोज कुमार को भी निलंबित किया गया है. वे भी एक वीडियो में पैसा लेते हुए देखे गये हैं. वे पीटीसी पद पर तैनात थे. इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तीनों लोगों को निलंबित कर दिया गया है.