मनिया नहर पुल दे रहा बड़ी दुर्घटना को दावत

आंदर : असांव थाना क्षेत्र के मनिया नहर पुल पर रेलिंग नहीं होने से आये दिन लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं. सामने से आनेवाली गाड़ियों के नहीं दिखने से अक्सर लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. मालूम हो कि इस पुल से प्रतिदिन 100 से अधिक सवारी गाड़ियों का आना-जाना होता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 4:00 AM

आंदर : असांव थाना क्षेत्र के मनिया नहर पुल पर रेलिंग नहीं होने से आये दिन लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं. सामने से आनेवाली गाड़ियों के नहीं दिखने से अक्सर लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. मालूम हो कि इस पुल से प्रतिदिन 100 से अधिक सवारी गाड़ियों का आना-जाना होता है. मालूम हो कि इस पुल की रेलिंग आठ साल पहले ही गिर गयी, लेकिन विभाग को इसकी खबर भी नहीं है. इससे आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं.

इस सड़क से पतार – जीरादेर्इ रोड इस पुल से होकर गुजरता है. इस पुल पर सामने से आनेवाली गाड़ियों के नहीं दिखने से लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं. मालूम हो कि मनिया निवासी श्रीराम साह, कटवार निवासी मैनेजर साह सहित पांच लोगों की पुल के नीचे गिरने से मौत हो चुकी है. तीन दिन पहले शंकरपुर गांव के निउटन राय बाइक का नियंत्रण खोने से पुल के नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. वहां इलाज से पता चला कि चोट लगने से उसका किडनी काम नहीं कर रही है. इससे नाराज ग्रामीणों ने विभाग को आवेदन दिया है. आवेदन देनेवालों में इंद्रदेव भगत, चंचल श्रीवास्तव, विपिन बिहारी दूबे, मनोज शर्मा, चंदन राम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version