चार पुलिस अधिकारी इधर-से-उधर

सीवान : बुधवार को एसपी सौरभ कुमार साह ने चार पुलिस अधिकारियों का इधर-से-उधर तबादला कर दिया है. जिले के चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र में हुए जहरीली शराबकांड के बाद यह कार्रवाई की गयी है. इनमें चैनपुर ओपी थाने के थानाध्यक्ष रवींद्र पाल को बड़हरिया का क.अ.नि. बनाया गया है. साथ ही बड़हरिया थाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 3:36 AM

सीवान : बुधवार को एसपी सौरभ कुमार साह ने चार पुलिस अधिकारियों का इधर-से-उधर तबादला कर दिया है. जिले के चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र में हुए जहरीली शराबकांड के बाद यह कार्रवाई की गयी है. इनमें चैनपुर ओपी थाने के थानाध्यक्ष रवींद्र पाल को बड़हरिया का क.अ.नि. बनाया गया है. साथ ही बड़हरिया थाने के क.अ.नि. दिनेश राम को चैनपुर ओपी का प्रभार दिया गया है. इसी तरह थानाध्यक्ष असांव को थानाध्यक्ष अजा व जन जाति, थानाध्यक्ष अजजा को असांव का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version