12 एचएम के वेतन पर लगी रोक

सीवान : भवन निर्माण मामले में प्रधानाध्यापकों पर गाज गिरने का सिलसिला जारी है. पूर्व में 50 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक के बाद डीपीओ, सर्वशिक्षा अभियान राजकुमार की अनुशंसा पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा ने एक बार फिर 12 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगा दी है. वेतन पर रोक अगस्त से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 2:01 AM

सीवान : भवन निर्माण मामले में प्रधानाध्यापकों पर गाज गिरने का सिलसिला जारी है. पूर्व में 50 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक के बाद डीपीओ, सर्वशिक्षा अभियान राजकुमार की अनुशंसा पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा ने एक बार फिर 12 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगा दी है.

वेतन पर रोक अगस्त से प्रभावी होगा, जो भवन निर्माण का काम पूरा होने तक जारी रहेगा. जिन प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगायी गयी है, उनमें भगवानपुर हाट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बनपुरा के शशि रंजन, नया प्राथमिक विद्यालय, मठिया के शैलेंद्र कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय, रामपुर महेश के वीरेंद्र बैठा, प्राथमिक विद्यालय, चकमुंडा के अरविंद सिंह, नया प्राथमिक विद्यालय,
बिठुना राजपूत टोले की कुमारी किरण सिंह, प्राथमिक विद्यालय, बलहा ऐराजी के श्रीराम नारायण सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के मीरहाता के अवधेश कुमार व मध्य विद्यालय, हुलेसड़ा के नंद किशोर सिंह शामिल हैं. इसके अलावा लकड़ीनबीगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, मखतब जलालपुर के आलमगीर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, माधोपुर के ईद अहमद, महाराजगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कन्या गौर के प्रभात सिंह तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सेमरा हिंदी के मोहन प्रसाद शामिल हैं.
डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि गत माह हुई बैठक में इन प्रधानाध्यापकों द्वारा निर्धारित समय में काम पूरा करने की बात कही गयी थी, जो जांच में सही नहीं निकली. श्री कुमार ने बताया ने इसके अलावा और प्रधानाध्यापकों के खिलाफ भवन निर्माण मामले में जांच जारी है.
भवन निर्माण मामले में डीपीओ, सर्व शिक्षा अभियान ने की कार्रवाई

Next Article

Exit mobile version