राहुल हत्याकांड के खुलासे के नजदीक पहुंची पुलिस

सीवान : जीबी नगर थाना क्षेत्र में हुए राहुल हत्याकांड में पुलिस खुलासे के काफी नजदीक पहुंच चुकी है. पुलिस हत्या के पीछे के कारणों की तलाश में है और शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लेगी. पुलिस की मानें, तो टावर लोकेशन व मोबाइल ट्रंप के आधार पर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 12:19 AM

सीवान : जीबी नगर थाना क्षेत्र में हुए राहुल हत्याकांड में पुलिस खुलासे के काफी नजदीक पहुंच चुकी है. पुलिस हत्या के पीछे के कारणों की तलाश में है और शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लेगी. पुलिस की मानें, तो टावर लोकेशन व मोबाइल ट्रंप के आधार पर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं और इसकी तहकीकात में पुलिस सही दिशा में आगे बढ़ते हुए कांड के खुलासे के काफी नजदीक है. बताते चलें की बुधवार की रात अपराधियों ने गोरेयाकोठी के सिसई निवासी राहुल (26 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी थी और उसके भई रोहित को मारपीट कर गाड़ी से उतारते हुए उसका मोबाइल व बैग लेकर फरार हो गये थे.

घटना के अगले दिन पुलिस ने उसका खाली बैग जामो थाना क्षेत्र से बरामद किया था. इस मामले में पुलिस घटना के के साक्षी रहे मृतक के भाई रोहित के बयान पर अज्ञात पांच के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस तहकीकात में जुटी गयी है.

बाइक सवार की हो रही तलाश : बुधवार की रात शहर के एक दुकान में सेल्समैन का काम करनेवाले दोनों भाई अपने गांव के लिए रवाना हुए थे. बस स्टैंड में गाड़ी न मिलने पर पैदल ही अपने घर की ओर चल पड़े. इसी दौरान बाइक सवार पीछे से आया और तरवारा तक जाने की बात कहते हुए उन्हें लिफ्ट दिया. पुलिस जांच कर रही है कि वह बाइक सवार कौन था जो वाहन चेकिंग के बावजूद तीन लोगों को बैठाकर ले गया और दोनों भाइयों की हत्या कर दी.
इंडिका सवारों का है आपराधिक इतिहास : पुलिस की जांच में आये अब तक के तथ्यों के अनुसार युवक की हत्या को अंजाम देने वाले अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है. वहीं दोनों भाइयों को आखिर इतनी रात घर जाने की जल्दी क्या थी कि लोग पैदल हीं निकल गये. इसके पीछे की कारणों को भी जांच की जा रही है.
क्या कहते हैं एसएचओ
राहुल हत्याकांड के खुलासे के पुलिस काफी नजदीकी पहुंच गयी है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जायेगा. पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है.
ललन कुमार, इंस्पेक्टर जीबी नगर
एक-दो दिनों में खुलासे का पुलिस का दावा
मोबाइल ट्रंप व सर्विलांस के सहारे अपराधियों के नजदीक पहुंची पुलिस

Next Article

Exit mobile version