राहुल हत्याकांड के खुलासे के नजदीक पहुंची पुलिस
सीवान : जीबी नगर थाना क्षेत्र में हुए राहुल हत्याकांड में पुलिस खुलासे के काफी नजदीक पहुंच चुकी है. पुलिस हत्या के पीछे के कारणों की तलाश में है और शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लेगी. पुलिस की मानें, तो टावर लोकेशन व मोबाइल ट्रंप के आधार पर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे […]
सीवान : जीबी नगर थाना क्षेत्र में हुए राहुल हत्याकांड में पुलिस खुलासे के काफी नजदीक पहुंच चुकी है. पुलिस हत्या के पीछे के कारणों की तलाश में है और शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लेगी. पुलिस की मानें, तो टावर लोकेशन व मोबाइल ट्रंप के आधार पर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं और इसकी तहकीकात में पुलिस सही दिशा में आगे बढ़ते हुए कांड के खुलासे के काफी नजदीक है. बताते चलें की बुधवार की रात अपराधियों ने गोरेयाकोठी के सिसई निवासी राहुल (26 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी थी और उसके भई रोहित को मारपीट कर गाड़ी से उतारते हुए उसका मोबाइल व बैग लेकर फरार हो गये थे.
घटना के अगले दिन पुलिस ने उसका खाली बैग जामो थाना क्षेत्र से बरामद किया था. इस मामले में पुलिस घटना के के साक्षी रहे मृतक के भाई रोहित के बयान पर अज्ञात पांच के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस तहकीकात में जुटी गयी है.