प्राइवेट कर्मी काम करते हुए मिले तो कटेगी तनख्वाह

आशा भी मरीज भेजती पकड़ी गयी तो होगा एफआइआर सीवान : आखिरकार सदर अस्पताल प्रशासन ने माना कि सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले गरीब मरीजों को बिचौलियों द्वारा बहला फुसलाकर प्राइवेट में भेज दिया जाता है़ शुक्रवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक एम के आलम ने इस संबध में फरमान जारी किया है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 12:20 AM

आशा भी मरीज भेजती पकड़ी गयी तो होगा एफआइआर

सीवान : आखिरकार सदर अस्पताल प्रशासन ने माना कि सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले गरीब मरीजों को बिचौलियों द्वारा बहला फुसलाकर प्राइवेट में भेज दिया जाता है़ शुक्रवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक एम के आलम ने इस संबध में फरमान जारी किया है़ सदर अस्पताल के आपात कक्ष में अगर कोई प्राईवेट कर्मचारी काम करते हुए पकड़ा गया तो ड्यूटी पर काम करने वाले कर्मचारी के वेतन से कटौती करते हुए काम करने वाले प्राईवेट कर्मचारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया जाएगा़ हालांकि उपाधीक्षक ने अपने आदेश में यह नहीं लिखा है कि अगर कोई ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की जगह अगर कोई दुसरा अनाधिकृत व्यक्ति मरीजों का इलाज हुए करते पकड़ा गया तो कोई कार्रवाई होगी की नहीं.
आशा कार्यकर्ताओं पर भी अंकुश लगाने का प्रयास : वहीं सदर अस्पताल प्रशासन ने ऐसी आशा कार्यकर्ताओं पर भी अंकुश लगाने का प्रयास किया है जिसे ग्रामीण क्षेत्रों से उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल आने वाली गरीब मरीजों को आशा कार्यकर्ता द्वारा बहला-फुसलाकर प्राईवेट में भेज दिया जाता था. उपाधीक्षक ने ऐसे आशा कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस प्रकार के आरोप में अगर आशा कार्यकर्ता पकड़ी गईं तो उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर विभाग सेवा मुक्त करने की कार्रवाई करेगा़.
क्या कहते हैं उपाधीक्षक
मरीजों से इस प्रकार की शिकायत मिलने के बाद ऐसा आदेश निकाला गया है.अगर कोई प्राइवेट कर्मचारी काम करते हुए पकड़ा गया तो सरकारी कर्मी भी दोषी माने जायेंगे. प्राइवेट कर्मी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कानुनी कार्रवाई की जाएगी.
डॉ.एम के आलम

Next Article

Exit mobile version