ट्रेनों से यूपी जाकर पूरी करते हैं शराब पीने की चाहत

सीवान : नशे की लत को पूरा करने के लिए बिहार से यूपी का सफर तय करने वालों की संख्या भी कम नहीं है. पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद शराब की तलाश में यूपी की सीमा से सटे गांवों के जरूरतमंद हर दिन ट्रेनों से बनकटा रेलवे स्टेशन पर उतरते हैं तथा बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 4:37 AM

सीवान : नशे की लत को पूरा करने के लिए बिहार से यूपी का सफर तय करने वालों की संख्या भी कम नहीं है. पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद शराब की तलाश में यूपी की सीमा से सटे गांवों के जरूरतमंद हर दिन ट्रेनों से बनकटा रेलवे स्टेशन पर उतरते हैं तथा बाजार की शराब की दुकान से अपनी चाहत पूरी कर फिर घर की तरफ लौट पड़ते हैं. हर दिन का ये नजारे लोगों के बीच चर्चा में है.

जिला मुख्यालय से पश्चिम तकरीबन 30 किलोमीटर से यूपी का क्षेत्र शुरू हो जाता है. शराब बेचने से लेकर सेवन करने तक पर तमाम सख्ती के बावजूद शराब पीने की चाहत पूरा करने की बेचैनी में सैकड़ों लोग हर दिन यूपी तक का सफर तय करते हैं. चर्चा है कि जिले के सीवान, जीरादेई व मैरवा रेलवे स्टेशन पर सुबह व शाम पश्चिम की तरफ जानेवाली ट्रेनों में ऐसे लोग काफी संख्या में सवार होते हैं. मैरवा रेलवे स्टेशन से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद यूपी के सबसे पहले स्टेशन बनकटा में ये लोग उतरते हैं.
बनकटा इंगुरी बाजार स्थित शराब की दुकान पर सुबह व शाम लगनेवाली भीड़ से इसका अंदाजा आने-जानेवाले लोग लगा लेते हैं. बाजार के लोगों का कहना है कि अप्रैल के पूर्व तक शराब की दुकान पर जितनी भीड़ नजर आती थी. उससे दोगुने लोग अब इन दुकानों पर नजर आते हैं. दूसरी तरफ आये दिन शराब के नशे में सीमावर्ती हिस्से से उत्पाद विभाग व स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही गिरफ्तारी भी इन चर्चाओं को पुष्टि करती है. यहीं तक नहीं, इन्हीं आशंकाओं को देखते हुए ट्रेनों में आरपीएफ द्वारा सघन तलाशी भी तेज कर दी गयी है.
तस्करी रोकने के लिए उठाये जा रहे जरूरी कदम
यूपी से शराब की तस्करी रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. बनकटा व यूपी के अन्य स्थानों से शराब पीकर आनेवाले लोगों की गिरफ्तारी भी आये दिन हो रही है. शराब की बिक्री व सेवन पर रोक के लिए विभागीय अभियान लगातार जारी है.
अविनाश प्रकाश, उत्पाद अधीक्षक, सीवान
शराब के लिए जिले से हर दिन ट्रेनों से जाते हैं यूपी के बनकटा स्टेशन
सुबह व शाम दुकानों पर नजर आती है सर्वाधिक भीड़
ट्रेनों में आरपीएफ ने तेज किया तलाशी अभियान

Next Article

Exit mobile version