बिहार : पूर्व मुखिया ने दी अंचलाधिकारी को जान से मारने की धमकी

सीवान: हसनपुरा प्रखंड के अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह को जान मारने की धमकी दी गई है. जिसकी प्राथमिकी सीओ ने स्थानीय थाने में दर्ज करायी है. सीओ को जान से मारने की धमकी अरंडा पंचायत के पूर्व मुखिया मोतीलाल प्रसाद ने दी है. सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि पूर्व मुखिया 26 अगस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 6:05 PM

सीवान: हसनपुरा प्रखंड के अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह को जान मारने की धमकी दी गई है. जिसकी प्राथमिकी सीओ ने स्थानीय थाने में दर्ज करायी है. सीओ को जान से मारने की धमकी अरंडा पंचायत के पूर्व मुखिया मोतीलाल प्रसाद ने दी है. सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि पूर्व मुखिया 26 अगस्त को मेरे कार्यालय कक्ष में आये तथा असंसदीय भाषा का प्रयोग करने लगे. पूछने पर सरकारी जमीन अतिक्रमण करने वाले संतोष साह को नोटिस नहीं देने की बात करने लगे. मेरे द्वारा यह कहने पर कि नोटिस जारी करना कानूनी प्रक्रिया है इसके बाद वे आग बबूला हो गये. और जान से मारने की धमकी देने लगे.

पूर्व मुखिया के इस व्यवहार से दो घंटे तक सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई. प्राथमिकी में सीओ ने कहा है कि पूर्व मुखिया की असामाजिक तत्वों से सांठ-गांठ है. ये कभी भी किसी समय कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते है. वही पूर्व मुखिया श्री प्रसाद ने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत दाखिल खारिज की मांग करने को लेकर मुझे फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. इधर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version