विद्युत उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

विरोध. नंबर-2 फीडर से जुटने के लिए ओवरब्रिज को किया जाम सीवान : सोमवार को नंबर दो फीडर से जुटने के लिए वार्ड 27, वार्ड 5 व पैगंबरपुर, पकवलिया, रेनुआ तथा रामनगर गांवों के उपभोक्ताओं ने शहर स्थित ओवरब्रिज को जाम कर घंटों हंगामा किया. ओवरब्रिज को जाम कर देने से गाड़ियों की लंबी कतारें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 3:24 AM

विरोध. नंबर-2 फीडर से जुटने के लिए ओवरब्रिज को किया जाम

सीवान : सोमवार को नंबर दो फीडर से जुटने के लिए वार्ड 27, वार्ड 5 व पैगंबरपुर, पकवलिया, रेनुआ तथा रामनगर गांवों के उपभोक्ताओं ने शहर स्थित ओवरब्रिज को जाम कर घंटों हंगामा किया. ओवरब्रिज को जाम कर देने से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
उपभोक्ता आंदर ढ़ाला फीडर के बजाय नंबर दो फीडर से जुड़ने की मांग कर रहे थे. उपभोक्ताओं का कहना था कि पूर्व में इस गांव का कनेक्शन नंबर दो फीडर से ही जुड़ा था, परंतु ओवरब्रिज बनने के दौरान कनेक्शन काट कर आंदर ढाला फीडर से जोड़ दिया गया. उनका कहना था कि आंदर ढाला फीडर से ग्रामीण का क्षेत्र जुड़ने के कारण बहुत ही कम बिजली की आपूर्ति हो रही है.
उपभोक्ताओं का यह भी कहना था कि हमलोग शहरी क्षेत्र का बिल जमा करते हैं, परंतु बिजली ग्रामीण क्षेत्र के तहत मिल रही है.
इधर ओवरब्रिज को जाम कर रहे लोगों ने विरोध में बिजली के एक पोल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सहायक विद्युत अभियंता उमाशंकर ने समस्या को वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही. बावजूद इसके उपभोक्ता कुछ मानने को तैयार नहीं थे. इधर,
ओवरब्रिज को जाम करने से स्कूली बच्चे भी उसमें फंस गये. तपती धूप में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बच्चों को पानी नहीं मिलने से उनकी परेशानियां और बढ़ गयीं. जाम की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास करती रही.
दर्ज होगी प्राथमिकी : जाम के दौरान बिजली का पोल तोड़ने के मामले में असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. सहायक विद्युत अभियंता उमाशंकर ने बताया कि पोल तोड़ने के मामले में लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. श्री शंकर ने बताया कि घटना की जानकारी विभाग के वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. सहायक विद्युत अभियंता ने नंबर-2 फीडर से जोड़ने की बात को टाल दिया.
नहीं जुटेगा शहरी फीडर से : सोमवार को वार्ड 27, वार्ड 5 व पैगंबरपुर, पकवलिया, रेनुआ तथा रामनगर गांव के उपभोक्ता जहां एक ओर शहरी फीडर से जोड़ने के लिए ओवरब्रिज को जाम कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर, कार्यपालक विद्युत अभियंता मनोज कुमार रजक ने दो टूक शब्दों में कहा कि किसी भी कीमत पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शहरी फीडर से नहीं जोड़ा जायेगा. श्री रजक ने कहा कि यदि रेलवे केबुल पार करने की अनुमति दे भी देती है, तो उन्हीं क्षेत्रों को शहरी फीडर से जोड़ा जायेगा, जो इसकी मानक को पूरा करते हैं.

Next Article

Exit mobile version