हसनपुरा के सीओ को जान से मारने की दी धमकी
अरंडा पंचायत के पूर्व मुखिया पर प्राथमिकी सीवान : हसनपुरा प्रखंड के सीओ अजीत कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी दी गयी है. इसकी प्राथमिकी सीओ ने थाने में दर्ज करायी है. सीओ को जान से मारने की धमकी अरंडा पंचायत के पूर्व मुखिया मोतीलाल प्रसाद ने दी है. श्री सिंह ने दर्ज […]
अरंडा पंचायत के पूर्व मुखिया पर प्राथमिकी
सीवान : हसनपुरा प्रखंड के सीओ अजीत कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी दी गयी है. इसकी प्राथमिकी सीओ ने थाने में दर्ज करायी है. सीओ को जान से मारने की धमकी अरंडा पंचायत के पूर्व मुखिया मोतीलाल प्रसाद ने दी है. श्री सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि पूर्व मुखिया 26 अगस्त को मेरे कार्यालय कक्ष में आये तथा असंसदीय भाषा का प्रयोग करने लगे. पूछने पर सरकारी जमीन का अतिक्रमण करनेवाले संतोष साह को नोटिस नहीं देने की बात करने लगे. मेरे द्वारा यह कहने पर कि नोटिस जारी करना कानूनी प्रक्रिया है,
इसके बाद वे आग बबूला हो गये और जान से मारने की धमकी देने लगे. पूर्व मुखिया के इस व्यवहार से दो घंटे तक सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुआ. प्राथमिकी में सीओ ने कहा है कि पूर्व मुखिया की असामाजिक तत्वों से साठ-गांठ है. ये कभी किसी समय कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं. वहीं, पूर्व मुखिया श्री प्रसाद ने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत दाखिल-खारिज की मांग करने को लेकर मुझे फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कई बार सीओ द्वारा सूचना के अधिकार के तहत कुछ भी मांगने को लेकर एतराज किया जाता रहा है. इधर, थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.