बिहार : सरयू नदी उफान पर, नाव परिचालन पर लगी रोक
सीवान (दरौंदा) . सिसवन व दरौली में सरयू नदी लगातार उफनती जा रही है़ नदी में पानी के दबाव के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग ने शाम 6 बजे के बाद नौका परिचालन पर रोक लगा दी है़ केन्द्रीय जल आयोग ने जानकारी दी है कि बुधवार की सुबह 8 बजे नदी का जलस्तर दरौली में […]
सीवान (दरौंदा) . सिसवन व दरौली में सरयू नदी लगातार उफनती जा रही है़ नदी में पानी के दबाव के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग ने शाम 6 बजे के बाद नौका परिचालन पर रोक लगा दी है़ केन्द्रीय जल आयोग ने जानकारी दी है कि बुधवार की सुबह 8 बजे नदी का जलस्तर दरौली में डेंजर प्वाइंट से 65 सेमी व गंगपुर सिसवन में महज 36 सेमी के नीचे था़ इन दोनों जगहों पर जलस्तर प्रति घंटे एक सेमी की रफ्तार से बढ़ रहा है़ आशंका है कि शनिवार की शाम तक सरयू गंगपुर सिसवन में खतरे का निशान छूने लगेगी़.
नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है़ कटाव से तटबंध को बचाने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत किया गया है़ बांध की निगरानी में होमगार्ड के जवान तैनात किये गये हैं. जेई मनोज कुमार ने बताया कि फिलहाल तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है