बिहार टीम में सीवान की सात बेटियां चयनित
सीवान : हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा राजस्थान के जैसमलेर में आयोजित 33 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में घोषित बिहार की टीम में सीवान की सात बेटियों का चयन हुआ है. बिहार जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि चंदा कुमारी, रागिनी कुमारी, अनिशा कुमारी, मनीषा कुमारी, निभा कुमारी, […]
सीवान : हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा राजस्थान के जैसमलेर में आयोजित 33 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में घोषित बिहार की टीम में सीवान की सात बेटियों का चयन हुआ है. बिहार जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि चंदा कुमारी, रागिनी कुमारी, अनिशा
कुमारी, मनीषा कुमारी, निभा कुमारी, निलू कुमारी तथा निशा का चयन किया गया है. इनके चयन पर वरीय अधिवक्ता इष्टदेव तिवारी, काशीनाथ मिश्र, धनंजय पाठक सहित अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं. मालूम हो कि यह प्रतियोगिता एक से छह सितंबर तक आयोजित है.