सेविका बहाली में अनियमितता का लगाया आरोप

सीवान : सदर प्रखंड के धर्म मकरियार गांव के अरुण कुमार मांझी ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को आवेदन देकर कहा है कि गांव के आंगन बाड़ी केंद्र संख्या 68 के वार्ड की आमसभा द्वारा कुसुम कुमारी का सेविका पद पर चयन नहीं किया गया है. उनका बहाली रिश्वत लेकर की गयी है, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 4:03 AM

सीवान : सदर प्रखंड के धर्म मकरियार गांव के अरुण कुमार मांझी ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को आवेदन देकर कहा है कि गांव के आंगन बाड़ी केंद्र संख्या 68 के वार्ड की आमसभा द्वारा कुसुम कुमारी का सेविका पद पर चयन नहीं किया गया है. उनका बहाली रिश्वत लेकर की गयी है,

जो गंभीर अनियमितता व फर्जीवाड़े का प्रतीक है. उन्होंने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि आवेदिका नेहा कुमारी का सेविका के रूप में चयन 27.5.2015 को आमसभा के दौरान किया गया था, जिसे बाद में अयोग्य घोषित किया गया. इसी प्रकार दूसरी आवेदिका का चयन किया गया, जो नियम विरुद्ध है. उन्होंने अवैध ढंग से चयनित सेविका का चयन चयनमुक्त करने की मांग की है. साथ ही दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

उधर, जब अरुण कुमार मांझी ने सूचना के अधिकार के तहत सूचना की मांग बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सीवान सदर व लोक सूचना पदाधिकारी से की तो उन्हें मालूम चला है कि जो आमसभा 27.5.2015 को बुलायी गयी थी, उसमें कुसुम कुमारी नहीं थी और न ही वार्डसभा के पंजी पर हस्ताक्षर हैं. डीपीओ राजकुमार यादव ने कहा कि अगर नियमानुसार बहाली नहीं हुई होगी, तो जांच करायी जायेगी और गलत पाये जाने पर कार्रवाई होगी.

लोक शिकायत पदाधिकारी से की जांच की मांग
कहा, सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगने पर पंजी पर नहीं है कुसुम के हस्ताक्षर

Next Article

Exit mobile version